17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के इस अस्पताल में हैं 20 साल से डॉक्टरों की कमी, जानिए पूरी खबर

MP के इस अस्पताल में हैं 20 साल से डॉक्टरों की कमी, जानिए पूरी खबर

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Rajeev Goswami

Aug 27, 2018

doctors also shortage after Twenty years

MP के इस अस्पताल में हैं 20 साल से डॉक्टरों की कमी, जानिए पूरी खबर

भिण्ड । जिला अस्पताल भिण्ड में पिछले 20 साल से डॉक्टरों की कमी बनी हुई है। स्वीकृत 33 चिकित्सकों में से 14 डॉक्टर ही पदस्थ हैं जो दो दशक में बढ़ी हुई आबादी के लिए नाकाफी साबित हो रहे हैं। मरीजों को न केवल पर्चा बनवाने के लिए बल्कि चिकित्सा सलाह के लिए भी घंटों कतारबद्ध रहना पड़ता है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के नहीं होने से अधिकांश मरीज ग्वालियर या अन्य शहरों में जाकर इलाज कराने के लिए विवश हैं ।

यह भी पढ़ें : MP : यह है देश की एकलौती नदी, जो सावन में चौमुखी शिवलिंग के करती है चरण स्पर्श, जानिए पूरी खबर

20 साल पूर्व शहर की आबादी करीब 90 हजार थी उस समय 33 चिकित्सक स्वीकृत किए गए थे। वर्ष 2018 तक आबादी तीन लाख हो गई लेकिन चिकित्सक संख्या नहीं बढ़ाई गई। जनसंख्या तीन गुना से भी अधिक हो जाने के उपरांत जिला अस्पताल के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। भले ही स्वच्छता और संसाधनों के मामले में जिला अस्पताल ने प्रदेश में पहला पायदान हासिल कर लिया है लेकिन चिकित्साय सलाह के लिए मरीजों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डॉक्टरों की कमी पूरी करने 10 साल से मिल रहे अश्वासन

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अजीत मिश्रा की मानें तो स्वास्थ्य विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक में हर बार डॉक्टरों की कमी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराया जाता है। जवाब में हरबार शीघ्र कमी को पूरा कर देने का आश्वासन मिल जाता है लेकिन चिकित्सकों की कमी जस की तस बनी हुई है। सिविल सर्जन का दावा है कि यदि जिला अस्पताल में डॉक्टरों के स्वीकृत पद भर दिए जाएं तो भिण्ड के अस्पताल को वे दिल्ली का एम्स अस्पताल से कमतर नहीं रहने देंगे।

लंबे समय से चिकित्सकों के अलावा अन्य स्टाफ की भी कमी बनी हुई है। चिकित्सक बढ़ें तो स्वास्थ्य सेवाएं अपेक्षाकृत बेहतर हो सकेंगी।
डॉ. जेपीएस कुशवाह, सीएमएचओ जिला अस्पताल भिण्ड

पदस्थापना की स्थिति










विशेषज्ञस्वीकृतसेवारत






















































अस्थिरोग0401
मेडीसिन04कोई नहीं
ग्यानिक04कोई नहीं
नेत्र रोग03कोई नहीं
ईएनटी03कोई नहीं
शिशुरोग0502
दंत रोग0201
पैथॉलोजिस्ट02कोई नहीं
रेडियो लॉजिस्ट0201
स्टाफ13879