22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत के चार साल बाद भी परिवार को नहीं मिली संबल योजना की धनराशि

नगर परिषद से आवंटित कर दी गई राशि, तो सवाल ये कहां गया पैसा

less than 1 minute read
Google source verification

भिंड

image

Abdul Sharif

Oct 12, 2022

मौत के चार साल बाद भी परिवार को नहीं मिली संबल योजना की धनराशि

मौत के चार साल बाद भी परिवार को नहीं मिली संबल योजना की धनराशि

उत्तम त्रिपाठी आलमपुर. सरकारी योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन कर जरूरतमंद तक उसका लाभ पहुंचाए जाने की सरकार की मंशा को निचले स्तर पर किस तरह पलीता लगाया जा रहा है। इसका जीवंत उदाहरण आलमपुर के वार्ड क्रमांक 15 रजरापुरा में देखने को मिला है। जहां युवक की मौत के चार साल बाद भी परिवार को संबल योजना के तहत धनराशि नहीं मिल पाई।
माधव सिंह खेंगर निवासी रजरापुरा आलमपुर ने पत्रिका को बताया कि उनके 18 वर्षीय बेटे मान सिंह की 13 मई 2018 को खेत में बकरी चराते वक्त टूटे पड़े विद्युत तार की चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गई थी। मौत के बाद उसे प्रशासन की ओर से दाह संस्कार के लिए पांच हजार रुपए तो मिले लेकिन शासन की ओर से दी जाने वाली संबल योजना के तहत चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि अभी तक प्रदान नहीं की गई है।
- चार लाख रुपए स्वीकृत होकर नगर परिषद से भुगतान कर दी गई राशि पर हितग्राही के खाते में नहीं पहुंची
नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों की मानें तो मृतक मान सिंह के पिता माधव सिंह के नाम से जारी हुई संबल योजना के तहत चार लाख रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है। अब सवाल ये है कि माधव सिंह के खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं तो आखिरकार इतनी बड़ी धनराशि किसके खाते में समायोजित कर दी गई। हालांकि पत्रिका के इस सवाल के बाद नप अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए हैं। कोई भी अधिकारी ठीक से जवाब नहीं दे पा रहा है।
कथन-
मृतक मान सिंह के पिता के नाम जारी धनराशि अगले आठ दिन में उसके बैंक खाते में पहुंचा दी जाएगी। क्या गड़बड़ी हुई है इसकी हम जानकारी लेकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
अमजद गनी, सीएमओ नगर परिषद आलमपुर