
भिंड के फूप कस्बे के जाजेपुरा गांव में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक शादीशुदा प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। शादीशुदा प्रेमिका प्रेमी से शादी करने की जिद कर रही थी और जब प्रेमी ने शादी से इंकार किया तो हंगामा मच गया। मामला थाने पहुंच गया है और शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
जाजेपुरा गांव की रहने वाली 24 साल की युवती की शादी करीब एक साल पहले गोरमी में हुई थी। शादी से पहले युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था। शादी के बाद भी युवती अपने प्रेमी को नहीं भुला पाई और अब जब अपने मायके आई तो प्रेमी के घर पहुंच गई। शादीशुदा प्रेमिका ने दरवाजा खटखटाया और जैसे ही प्रेमी ने दरवाजा खोला तो उससे शादी करने और साथ रहने की जिद करने लगी। प्रेमी ने शादी करने से इंकार किया तो प्रेमिका भड़क गई और विवाद करने लगी। जिसके कारण युवक ने भी उसे जमकर खरी खोटी सुना दी।
यह भी पढ़ें- बेटे ने नशे के लिए माता-पिता को बेसबॉल के बैट से पीटा, पिता की मौत
प्रेमी के खरी-खोटी सुनाए जाने से दुखी शादीशुदा प्रेमिका सीधे पुलिस थाने पहुंची और प्रेमी के खिलाफ अभद्रता व गाली गलौच करने की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए मामला जांच में ले लिया है और आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें- होटल के कमरों में पकड़ाए लड़के-लड़कियां, पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप
Published on:
16 May 2024 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
