27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में यहां करोड़ों की लागत से बनेगा नया इंडोर स्टेडियम, जल्द पास होगा टेंडर!

MP News: एमपी के भिंड में स्थित महर्षि अरविंद कॉलेज में जल्द ही इंडोर स्टेडियम बनेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने मंजूरी दे दी है और इसका टेंडर भी जल्द पास होने वाला है।

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Akash Dewani

Jun 06, 2025

New indoor stadium (सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

New indoor stadium (सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

MP News: भिंड के गोहद के शासकीय महर्षि अरविंद महाविद्यालय में जिले का दूसरा इंडोर स्टेडियम (New indoor stadium) बनने जा रहा है। आयुक्त उच्च शिक्षा भोपाल ने निर्माण एजेंसी बीडीसी को डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के आदेश जारी किए हैं। स्टेडियम में खिलाड़ियों को सभी खेल संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र और युवा अपनी प्रतिभा को नए पंख देकर सपनों को साकार कर पाएंगे।

1300 छात्र-छात्राएं लेकिन स्टेडियम नहीं!

बता दें महर्षि अरविंद महाविद्यालय में करीब 1300 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनडोर खेलों के लिए नगर में कोई स्टेडियम नहीं है। कॉलेज के खुले मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाता है, जबकि गोहद के खिलाड़ियों ने रेसलिंग, कबड्डी, बैडमिंटन और वॉलीबॉल में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है। स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सभी कोर्ट व सुविधाओं के साथ ही दर्शकों को बैठने की व्यवस्था रहेगी। जल्द ही डीपीआर तैयार होते ही टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। उसके उपरांत कॉलेज में इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू होगा।

यह भी पढ़े- राजा रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा हुआ क्षत्रिय समाज, प्रशासन से कर दी बड़ी मांग

बैठक में बनेगी कार्ययोजना

इंडोर स्टेडियम की मांग कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर ने उठाई थी। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को कई बार ज्ञापन के माध्यम से मांग की थी। जल्द ही कॉलेज प्रिंसिपल डॉ आशाराम सगर के साथ जनभागीदारी के पदाधिकारी बैठक कर कार्ययोजना तैयार करेंगे। डीपीआर के बाद स्टेडियम के निर्माण की लागत राशि तय की जाएगी। हालांकि अभी अनुमानित राशि करीब सात करोड़ रुपए आंकी जा रही है, जिसमें बदलाव भी किया जा सकता है।

आसमान के नीचे बच्चों को करनी पड़ती है ट्रेनिंग

क्षेत्र के खिलाड़ियों को अभी तक बिना स्टेडियम के खुले आसमान के नीचे ही अभ्यास करना पड़ता है। ऐसे में खिलाड़ियों को बारिश या सर्दी या गर्मी के मौसम में अभ्यास के दौरान कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए अपना कोई खेल मैदान नहीं है। ऐसे में नगर में विभिन्न खेलों के कोच बिना मैदान प्रशिक्षण दे रहे हैं। इंडोर स्टेडियम में स्थायी कोच भी मिल जाएंगे। लहार में इंडोर स्टेडियम बना है, लेकिन देखरेख के अभाव में उसका अस्तित्व खतरे में है।

यह भी पढ़े- अब मरीजों का ऑनलाइन इलाज करेंगे हमीदिया के डॉक्टर, मैसेज कर बताएंगे नुस्खे

यह सुविधाएं मिलेंगी

  • बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और हॉकी के कोर्ट बनेंगे।
  • मैदान में डे-नाइट मैच खेले जा सकेंगे।
  • क्रिकेट के 20-20 मैच के साथ सभी तरह के खेल होंगे।
  • खेल प्रशिक्षण देने के लिए कोच रखे जाएंगे।
  • पांच हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा होगी।

इनका कहना है

इंडोर स्टेडियम बनने से छात्रों के साथ अन्य युवा भी प्रतिभा को निखार सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने स्वीकृति दे दी है। जल्द डीपीआर बनकर तैयार होगी। स्टेडियम क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात होगी।-पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर, अध्यक्ष जनभागीदारी

कॉलेज परिसर में स्टेडियम बनाया जाएगा। शासन से मंजूरी मिल गई है। एजेंसी द्वारा जल्द ही काम शुरु किया जाएगा।- डॉ आशाराम सगर, प्रिंसिपल