8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मरीजों का ऑनलाइन इलाज करेंगे हमीदिया के डॉक्टर, मैसेज कर बताएंगे नुस्खे

Hamidia Hospital Online Treatment: राज्य के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने किया टेलीमेडिसिन हब रूम का शुभारंभ, गांवों के लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे भोपाल के चक्कर...

2 min read
Google source verification
Hamidiya Hospital online Treatment

Hamidiya Hospital online Treatment: हमीदिया में टेलीमेडिसिन हब रूम का शुभारंभ करते उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल. (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Hamidia Hospital Online Treatment: गांवों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए हमीदिया अस्पताल में टेलीमेडिसिन हब रूम खोला गया। इसके जरिए ग्रामीणों को गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएससी) से ही विशेषज्ञ डॉक्टरों से उपचार व परामर्श मिलेगा। उन्हें इलाज के लिए शहर नहीं आना पड़ेगा।

उपमुख्यंत्री ने किया टेलीमेडिसिन हब रूम का शुभारंभ

राज्य के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने इसका शुभारंभ किया। मंत्री ने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से पहले चरण में 43 पीएचसी को जोड़ा गया है। अब शहरी अस्पतालों का बोझ घटेगा। पीएचसी और स्वास्थ्य केन्द्रों के मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह मिलेगी। ई- संजीवनी पोर्टल पहले ही शुरू किया है, जिससे मरीज घर बैठे मुत में डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

गांव में ही ग्रामीण मरीजों को मिलेगा विशेषज्ञों से इलाज और परामर्श

● टेली कंसलटेशन के लिए डॉक्टरों को मिलेंगे 50 रुपए

● मरीज की जांच रिपोर्ट स्कैन कर भोपाल के डॉक्टरों को भेजी जाएगी

● भोपाल में बैठे डॉक्टर कंप्यूटर स्क्रीन पर रिपोर्ट देखकर दवा की पर्ची बना देंगे

● पर्ची पीएचसी पर प्रिंट होकर निकल जाएगी और वहीं से दवा मिल जाएगी

पं. खुशीलाल शर्मा आयोर्वेद हॉस्पिटल भी होगा हाईटेक

पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद अस्पताल एवं कॉलेज परिसर में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। ये बातें गुरुवार को संस्थान की कार्यकारिणी समिति की बैठक में संभाग आयुक्त संजीव सिंह ने कही। बैठक में उन्होंने अस्पातल की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाना पहली प्राथमिकता है।

इस दौरान संस्थान में इंडोर स्पोर्टस कॉपलेक्स निर्माण के लिए प्राक्कलन प्रस्तुत किया गया। बैठक में संभागायुक्त सिंह ने कहा कि इंडोर स्पोर्टस कॉपलेक्स के लिए क्रय की जाने वाली सामग्री उच्च गुणवत्ता की हो। प्रयोगशालाओं में आवश्यक उपकरण एवं पुस्तकालय के लिए पुस्तकें खरीदी जाएं। बैठक में सत्र 2025-26 मेंबीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम शुरू करने, संस्थान में कार्यरत अतिथि प्राध्यापकों, शिक्षक-कर्मचारियों की वेतनवृद्धि, अनुकंपा नियुक्ति, चिकित्सालय में सामग्रियां क्रय किए जाने के प्रस्ताव रखे गए।

यs रहे मौजूद

कार्यक्रम में डीएमई डॉ. अरुणा कुमार, गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. कविता एन सिंह, हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुनीत टंडन और सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर थैलेसीमिया डे केयर सेंटर के बच्चों ने तुलसी के पौधे देकर स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें: एमपी में सीधी भर्ती प्रक्रिया में बड़ा संशोधन, अब 73 फीसदी पोस्ट पर आरक्षण का लाभ

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के 61 ऑबजर्वर्स एमपी में ढूंढ़ रहे रेस के घोड़े, लंगड़ों पर गिरेगी गाज