6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में वेलेंटाइन डे पर कॉलेज में प्रिंसिपल पर कट्टे से फायर, बाल-बाल बचे

mp news: एमजेएस कॉलेज प्राचार्य पर फायर, शर्ट की जेब में रखे मोबाइल में लगे छर्रे, बाल-बाल बचे...।

2 min read
Google source verification
bhind

mp news: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में वेलेंटाइन डे के दिन दोपहर करीब दो बजे एक कॉलेज प्रिंसिपल पर कट्टे से फायर किए जाने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि छर्रे प्रिंसिपल की शर्ट के जेब में रखे मोबाइल में लगकर फिसल गए और वो बाल-बाल बच गए। घटना के बाद कॉलेज के छात्र व टीचर तुरंत थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। प्रिंसिपल पर गोली चलाने का आरोप कॉलेज के ही एक पूर्व कर्मचारी पर है जिसे कुछ दिन पहले ही कॉलेज से हटाया गया है।

चैंबर में घुसकर प्रिंसिपल पर चलाई गोली

भिण्ड शहर के पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज ऑफ एमजेएस के प्रिंसिपल डॉ. आरए शर्मा पर वैलेंटाइन डे की दोपहर करीब ढ़ाई बजे चैंबर में घुसकर बर्खास्त कम्प्यूटर कर्मचारी अनिल शाक्य ने गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली शर्ट की जेब में रखे मोबाइल में लगी। जिससे मोबइल टूट गया, वहीं प्रिंसिपल बाल-बाल बच गए। गोली चलाने के बाद आरोपी अनिल शाक्य कट्टा लहराते हुए कॉलेज से भाग निकला। कॉलेज में गोली चलने से हड़कंप मच गया।


यह भी पढ़ें- एमपी में नायब तहसीलदार को डिमोट कर बनाया पटवारी, महकमे में हड़कंप



तीन दिन पहले दर्ज कराई थी शिकायत


प्रिंसिपल आरए शर्मा ने बताया कि उन्होंने तीन दिन पहले ही आरोपी अनिल शाक्य के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने और एसपी डॉ असित यादव को आवेदन देकर शिकायत की थी। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी अनिल शाक्य ने कार्यालय में दिव्यांग भर्ती के अभ्यर्थियों से उनके नाम से रुपए ले लिए थे। जब यह जानकारी उन्हें लगी तो उन्होंने 1 फरवरी को अनिल शाक्य को नौकरी से हटा दिया था। नौकरी से निकालने के बाद अनिल शाक्य ने उन्हें धमकी दी थी और वो रोजाना कॉलेज आता था। इसलिए 10 फरवरी को कोतवाली थाने के साथ एसपी डॉ. असित यादव से की थी। पुलिस ने प्रिंसिपल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- 'गर्लफ्रेंड' ने बुलाया तो 216 किमी. का सफर कर पहुंचा युवक फिर हुआ ये…