
mp news: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और शादियों के इस सीजन में मध्यप्रदेश के चंबल अंचल की एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल चंबल में शादियों में बंदूक और हर्ष फायरिंग आम बात है और इसके कारण कई बार बड़ी घटनाएं भी हो चुकी हैं और इसी के कारण एक परिवार ने शादी का निमंत्रण देने के लिए छपवाए हुए कार्ड पर ही करबद्ध निवेदन करते हुए एक अनोखी शर्त लिखी है, परिवार का कहना है कि ऐसा उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए किया है।
शादी का जो कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो भिंड के गोहद के खनेता धाम मंदिर के महंत राम भूषण दास के भतीजे गणेश की शादी का है। गणेश की शादी 6 दिसंबर को है। शादी के कार्ड पर दूल्हा दुल्हन के नाम और शादी की तारीख के साथ ही कवर पेज पर ही एक कॉलम में अनोखी शर्त लिखी गई है। इसमें लिखा है…"करबद्ध निवेदन है- हमारे यहां दो परिवारों के बीच प्रेम के संबंध होने जा रहे हैं, लड़ाई झगड़ा नहीं. कृपया शादी समारोह में हथियार लेकर ना आएं"।
शादी के कार्ड पर शादी में बंदूक लेकर न आने का करबद्ध निवेदन करने के पीछे परिवार की सोच समाज को जागरूक करने की है। परिवार के सदस्य सत्यदीप शर्मा ने बताया कि ग्वालियर-चंबल में बंदूक को शान माना जाता है। शादियों में हर्ष फायरिंग की जाती है लेकिन कभी कभी यही हर्ष फायर शादी की खुशियों पर ग्रहण लगा देती है। अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है। इसलिए यह विचार किया कि भले ही लोग ग्वालियर चंबल अंचल में बंदूक को शान मानते हैं, लेकिन इस कुरीति को लेकर बदलाव की जरूरत है और परिवार ने कार्ड पर निमंत्रण के साथ करबद्ध निवेदन करते हुए बंदूक न लाने की बात भी लिखवाई है।
Updated on:
03 Dec 2024 09:08 pm
Published on:
03 Dec 2024 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
