
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बुधवार को सरसों के तेल से भरा एक टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जैसे ही यह खबर आसपास के लोगों में फैली देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कमाल की बात तो ये है कि चंद मिनटों के भीतर ही डब्बा, बाल्टी समेत अन्य कई बर्तन लिए लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई। टैंकर पलटने से फैल रहे सरसों के तेल को स्थानीय लोग लूटकर ले जाने लगे। आलम ये था कि, ज्यादा से ज्यादा तेल लूटने के चक्कर में कुछ लोगों के बीच विवाद भी हुए। हालांकि, घटना की सूचना पर टैंकर मालिक और पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने स्थितियों को काबू में किया।
आपको बता दें कि, ये पूरी घटना भिंड जिले के अंतर्गत आने वाले कोतवाली थाना इलाके की है। मुरैना से 14 टन सरसों का तेल भरकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ ले जाया जा रहा था। भिंड में टैंकर मालिक के घर पूजन के बाद उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए तेल रवाना हुआ था। इस दौरान बाईपास रोड स्थित जगदीश मैरिज गार्डन के सामने टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।
टैंकर पलटने की सूचना मानों जैसे आग की तरह पूरे इलाके में फेल गई। देखते ही देखते तेल की लूट करने वाले भी लगातार मौके पर पहुंचने लगे और सड़क पर बह रहे सरसों के तेल को स्थानीय लोगों ने लूटना शुरु कर दिया। तभी टैंकर मालिक और शहर कोतवाली पुलिस भी ड्राइवर की सूचना पर मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।
Updated on:
18 Apr 2024 08:34 am
Published on:
18 Apr 2024 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
