21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश से राहत, फिर भी खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही सिंध नदी, 100 से अधिक गांवों में अलर्ट

Sindh River Over Flow : मड़ीखेरा डैम से पानी छोड़ने के कारण सिंध नदी का जलस्तर बढ़ा है। प्रशासन ने आसपास करीब 100 गांवों में मुनादी कराकर अलर्ट जारी किया है। लोगों को नदी से दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी गई है।

2 min read
Google source verification
Sindh River Over Flow

खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही सिंध नदी (Photo Source- Patrika Input)

Sindh River Over Flow : मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दो दिन से बारिश का दौर थमा हुआ है। बावजूद इसके इधर क्वारी नदी के बाद अब सिंध नदी उफान पर आ गई है। मड़ीखेरा डैम से पानी छोड़ने के बाद सिंध का वाटर लेवल रविवार सुबह 6 बजे 121.25 मीटर तक पहुंच गया है। हालांकि शाम को नदी का जलस्तर 120.32 मीटर रहा। जबकि, डेंजर लेवल 120.30 मीटर पर है।

जिला प्रशासन ने नदी के आसपास करीब 100 गांवों में मुनादी करवाकर अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को नदी से दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी गई है। नदी के आसपास खेत पानी में डूब रहे हैं। वहीं क्वारी नदी ने फिर से रौद्र रूप ले लिया है। नदी का जलस्तर रविवार शाम 6 बजे 126.75 मीटर पर आ गया है। नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है। चंबल में भी पानी बढ़ने लगा है। नदी में रविवार को जलस्तर 116.68 मीटर पर रहा, जो खतरे के निशान से करीब 3 मीटर नीचे है।

वायरल बीमारियों का खतरा

बारिश के साथ मौसम बदलने से खांसी जुकाम, वायरल फीवर के मरीज बढ़ने लगे हैं। जबकि जल भराव वाले इलाकों में एलर्जी और त्वचा रोगियों के भी मरीजों की अच्छी खासी संख्या दिखने लगी है। सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले इन्हीं मरीजों की भीड़ लग रही है। बारिश थमने के बाद वातावरण में उमस बढ़ जाने से मौसमी बीमारियां तेजी से पांव पसार रही हैं। जिला अस्पताल में खांसी जुकाम, वायरल बुखार के मरीजों की सबसे ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। शनिवार को ओपीडी 1092 तक पहुंच गई। अस्पताल की इमरजेंसी में गर्मी और उमस के कारण डिहाइड्रेशन और उल्टी दस्त के मरीजों की भी अच्छी खासी संख्या नजर आई।

आज और बढ़ सकता है जलस्तर

भिंड के कार्यपालन यंत्री रामनरेश शर्मा ने बताया कि, सिंध नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। आसपास के ग्रामीणों को सावधान रहने की नसीहत दी गई है। नदी में सोमवार को जल स्तर और भी बढ़ सकता है।