22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

kinnar kiran dadda: किन्नर ने निर्धन परिवार को अपना माना, धूमधाम से बेटी को किया विदा

kinnar kiran dadda- किन्नर ने निर्धन परिवार की बेटी को अपना माना, धूम-धाम से किया विदा...।

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Manish Geete

Nov 25, 2022

kiran1.png

दबोह (भिंड)। बेटी या बेटे के जन्म पर बधाई गीत गाकर भेंट लेने वाले किन्नर तो आपने बहुत देखें होंगे लेकिन गरीब की बेटी का कन्यादान कर उसे उपहार भेट करने वाले नहीं। लेकिन लहार के ग्राम काथा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक निर्धन परिवार की बेटी को अपनी बेटी मानकर उसकी विवाह की जिम्मेदारी ली साथ ही एक लाख रुपए का सामान और बाइक भी विवाह के लिए उपहार में दी।

लहार क्षेत्र के ग्राम काथा में समाजसेवी किन्नर किरण दद्दा (kinnar kiran dadda) ने मिशाल कायम की है। काथा निवासी हनीफ खान मेहनत मजदूरी करते है। रहने के लिए एक कच्चा मकान है। आर्थिक तंगी के चलते अपनी बेटी रुबीना की शादी को लेकर परेशान थे। जिसके बाद उन्होंने समाजसेवी किन्नर किरण दद्दा से मदद मांगी। उन्होंने रुबीना को गले लगाकर वचन दिया कि आज से रुबीना मेरी बेटी है । इसके साथ ही उन्होंने रुबीना की शादी के लिए एक लाख रुपए का दहेज का पूरा सामान और एक मोटर साइकिल उपहार के रूप में भेंट की।

जो भी है सब जनता का है...

किरण दद्दा ने कहा मेरे माता पिता भी गरीब बेटियों के लिए दान करते थे। मेरे पास जो भी धन है, वो जनता का है । जनता मेरी भगवान है। इसलिए जब तक मैं जिंदा हूं । गरीब बेटियों की शादी करवाते रहेंगे। कोई भी पिता अपनी बेटियों को बोझ न समझे। सरकार के भरोसे न रहे। जितना मुझमें सामर्थ होगा , शादी में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। मेरी कोई औलाद नहीं है। क्षेत्र की गरीब बच्चियों की शादी करना ही मेरे जीवन का संकल्प है ।

पहले भी कर चुके हैं कन्यादान

यह कोई पहला मौका नहीं है जब किरण दद्दा ने किसी गरीब कन्या का कन्यायादन किया हो इससे पहले भी दद्दा दबोह में भी एक गरीब बेटी का कन्यादान कर चुके है। अभी तक वह कई गरीबों की मदद कर चुके हैं।