31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के दो पहलवान भाई नोएडा में दिखाएंगे अपना दम, नेशनल चेंम्पियनशिप के लिए रवाना

नोएडा में 27 मार्च को होने जा रही राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए मधिय प्रदेश के भिंड जिले में रहने वाले दो सगे भाईयों का सिलेक्शन हुआ है। बता दें कि, इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रदेश के कुल 10 पहलवानों का चयन हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
national wrestling chanpionship

एमपी के दो पहलवान भाई नोएडा में दिखाएंगे अपना दम, नेशनल चेंम्पियनशिप के लिए रवाना

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अंतर्गत आने वाले मठिया अखाड़ा से प्रशिक्षित दो सगे भाईयों का सिलेक्शन नोएडा में होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इन दोनों भाईयों के साथ प्रदेश से 10 पहलवानों को भी इस कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल किया गया है।

जिले के इन दोनों पहलवानों में एक का नाम बलराम मिश्रा है तो वहीं दूसरे का नाम पारथ मिश्रा है। जो अपनी ताकत का लोहा दूसरे राज्य में मनवाएंगे। इन दोनों भाईयों की कुश्ती प्रतियोगिता 27 मार्च को नोएडा में होगी, जिसके लिए आज वो अपने घर से रवाना हुए हैं। फिलहाल, रानी विरगवा में रहने वाले ये दोनों ही पहलवान भाई मइया अखाड़ा में कुश्ती का अभ्यास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- एमपी में दो अलग-अलग खूनी संघर्ष, कहीं हुई हत्या तो कहीं कई वाहनों में लगाई गई आग, इलाकों में तनाव

इस संबंध में अखाड़ा संचालक और जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सुमेर सिंह पहलवान ने दोनों भाइयों को खुद अपनी निगरानी में पहलवानी के दाव पेंच सिखाए हैं। उन्होंने बताया कि 27 मार्च यानी कल नोएडा में होने जा रहे राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए ये दोनों पहलवान भिंड से रवाना हो गए हैं।

Story Loader