
भिंड. रिश्ते में दूर का फूफा लगने वाले एक व्यक्ति को अपनी शादीशुदा भतीजी से प्यार हो गया। भतीजी के मदद के बहाने वो उससे नजदीकियां बढ़ाने लगा और फिर एक दिन उसे जबरदस्ती उठाकर अपने साथ राजस्थान ले गया। जहां उसे अपने घर में बंधक बना लिया। मामला भिंड का है जहां की रहने वाली विवाहिता को तीन दिन बाद पुलिस ने राजस्थान से मुक्त कराया है। आरोपी फरार है जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
जबरदस्ती उठाकर ले गया राजस्थान
आरोपी के चंगुल से रिहा कराई गई 25 वर्षीय रश्मि (बदला हुआ नाम) ने पुलिस की अपनी पूरी कहानी बताई है। रश्मि ने बताया कि वो 6 फरवरी को खरीददारी करने के लिए सदर बाजार गई थी। जहां रिश्ते में दूर के फूफा लोकेश का फोन आया जिसने कुछ विवादित मसले पर बात करने का कहकर उसे बस स्टैंड पर बुलाया। जब वो बस स्टैंड पर पहुंची तो फूफा ने गाड़ी में बैठा लिया और जबरदस्ती राजस्थान में अपने घर ले गया। जहां उसे घर की तीसरी मंजिल पर बंधक बना लिया। तीन दिन उसे वहां बंधक बनाकर रखा। फूफा कहता था कि वो मुझे पसंद करता है और मुझसे शादी करेगा। इसी बीच रश्मि के भाई ने उसकी गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी के चंगुल से रश्मि को रिहा कराया।
शादीशुदा भतीजी पर आया शादीशुदा फूफा का दिल
बताया जा रहा है कि पीड़िता रश्मि (बदला हुआ नाम) का अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा है। आरोपी फूफा लोकेश का उसके घर पर आना जाना था और वो ससुराल वालों के खिलाफ चल रहे विवाद में उसकी मदद करता था। इसी दौरान आरोपी की नीयत रश्मि पर खराब हो गई और उससे शादी करने की ठान बैठा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
Published on:
10 Mar 2022 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
