16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंजू रफाइल का अब ऑडियो वायरल, जानिए कॉल कर पति अरविंद को क्या कहा

Anju Audio Viral: अंजू रफाइल ने पाकिस्तान से रविवार को कॉल कर पति अरविंद को धमकाया है। वायरल हुए ऑडियो में अंजू कॉल पर अरविंद से अभद्र व्यवहार करती सुनाई पड़ रही है।

2 min read
Google source verification
Anju audio viral her husband arvind over phone from pakistan

Anju Audio Viral: भिवाड़ी। अंजू रफाइल ने पाकिस्तान से रविवार को कॉल कर पति अरविंद को धमकाया है। वायरल हुए ऑडियो में अंजू कॉल पर अरविंद से अभद्र व्यवहार करती सुनाई पड़ रही है। साथ ही बच्चों को भी साथ ले जाने की धमकी देती सुनाई पड़ रही है। कॉल पर अरविंद ने बच्चों के उसके साथ रहने की बात कही। अंजू ने अरविंद से मीडिया के सामने कुछ भी बोलने के बारे में कहा। वहीं मीडिया के इशारों पर नहीं चलने की चेतावनी दी। बदले में अरविंद ने अंजू से पाकिस्तान जाकर कुछ भी कहने की बात कही।

ऑडियो की शुरूआत में ही अंजू कहती है कि कुछ भी बकवास किए जा रहे हो। कुछ अपने बारे में भी बता दो कि तुम कैसे इंसान हो। अरविंद कहता है कि मैं क्या बताऊंगा। अंजू कहती है कि मेरी बात सुनो, इस पर अरविंद कहता है कि मुझे नहीं सुननी तेरी बात।

यह भी पढ़ें : भारत से पाकिस्तान गई अंजू को गिफ्ट में मिला फ्लैट, जानिए क्या बोला नसरुल्लाह

कॉल का यह ऑडियो हुआ वायरल
वायरल कॉल पर अंजू कहती सुनाई पड़ती है कि तूने मेरे साथ क्या किया, इस बारे में भी तो बता। तुझे ज्यादा जरूरत नहीं है बोलने की। मीडिया वालों के कहने पर मत चल। मीडिया के इशारों पर मत नाच। बाद में अरविंद ने उससे फोन नहीं करने को कहा। साथ ही कहा कि मेरे लिए तू मर चुकी है। अंजू कहती है कि मुझे ही पता है कि तेरे जैसे इंसान और तेरे जैसे परिवार के साथ मैं रह रही थी।

यह भी पढ़ें : अंजू और नसरुल्लाह ने वायरल हो रही खबरों पर किया चौंकाने वाला खुलासा

इस पर अरविंद कहता है कि तू भी कुछ दिनों में नाचेगी। तेरी छानबीन सब हो जाएगी। अंजू कहती है कि बच्चे मेरे हैं, मेरे साथ रहेंगे। इस पर अरविंद कहता है कि बच्चे मेरे हैं व मेरे साथ रहेंगे। अंजू कहती है कि मैं बच्चों के लिए किसी भी हद तक जा सकती हूं। इस दौरान अंजू अरविंद को कई बार धमकाती है और अभद्र भाषा का उपयोग करती है।