16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान की सोशल मीडिया की स्टार बनी अंजू, डाल रही नए-नए वीडियो

Anju Nasrullah Pakistan : अंजू उर्फ फातिमा पाकिस्तान जाकर सोशल मीडिया स्टार बन गई है। उसकी ओर से रोजाना नए वीडियो और रील बनाकर सोशल मीडिया चैनल पर डाले जा रहे हैं। उसके वीडियो और रील को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
anju nasrullah pakistan Anju became the star of Pakistan social media

Anju Nasrullah Pakistan : भिवाड़ी। अंजू उर्फ फातिमा पाकिस्तान जाकर सोशल मीडिया स्टार बन गई है। उसकी ओर से रोजाना नए वीडियो और रील बनाकर सोशल मीडिया चैनल पर डाले जा रहे हैं। उसके वीडियो और रील को भी काफी पसंद किया जा रहा है। पाकिस्तान में उसकी खूब चर्चा हो रही है।

अंजू का पति नसरूल्लाह पहले से ही वीडियो बनाता था। कुछ वीडियो में अंजू-नसरूल्लाह साथ में भी नजर आए हैं। अंजू ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर एक चैनल बनाया है। वहीं कुछ साइट पर अपनी प्रोफाइल आईडी बनाई है। अंजू ने अपनी साइट पर आई को नसरूल्लाह अंजू के नाम से बनाया है। इसमें फातिमा नहीं लिखा है। इन साइट के माध्यम से उसकी ओर से वीडियो भेजे जा रहे हैं।

एक वीडियो में अंजू नीले रंग की स्कर्ट और सफेद रंग के टॉप में डांस करती नजर आ रही है। कुछ अन्य रील में वह कभी अकेले तो कभी किसी महिला के साथ भी दिख रही है। पाकिस्तान जाकर उसके नए-नए वीडियो आ रहे हैं, इससे ऐसा लगता है कि उसे अपने पति, बच्चे और परिवार को छोडऩे का कोई गम नहीं है।

यह भी पढ़ें : Anju in Pakistan : पाकिस्तान से अंजू रफाइल का नया वीडियो वायरल, दुल्हन की पोशाक में दिखी

नसरूल्लाह से 2019 से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करने वाली अंजू के बारे में बताया जा रहा है कि नसरूल्लाह उसके खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर की फोटो भेजता था। इन फोटो को देखकर अंजू के मन में पाकिस्तान घूमने की ललक जाग गई। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई। इसी की वजह से अंजू अपनी बसी हुई गृहस्थी को छोडक़र प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई। इसलिए उसने वहां पहुंचते ही सबसे पहले अपर दीर में जाकर फोटो सेशन कराया और उसका वीडियो भी वायरल कर दिया।