
प्रतीकात्मक तस्वीर
अलवर जिले के हरसौली कस्बे से चार दिन पहले लापता एक युवक की सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारे ने किसी को पता नहीं चले, इसलिए शव को गहरे गड्ढे में दबा दिया। पुलिस ने हत्यारे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के बाद शुक्रवार को शव को गड्ढे से बाहर निकाल लिया। पुलिस पूछताछ में शराब पीने के दौरान दो युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी होने की बात सामने आई है। कहासुनी के दौरान एक ने दूसरे की हत्या कर दी।
खैरथल थाना प्रभारी अंकेश कुमार ने बताया कि मृतक के बड़े भाई कुलदीप सैनी ने अपने छोटे भाई प्रदीप सैनी (29) पुत्र लालाराम सैनी निवासी हरसौली की 2 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने प्रदीप को आसपास सभी जगह ढूंढा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने बताया कि पड़ताल के दौरान पता लगा कि प्रदीप को 31 जुलाई को रामू हलवाई के साथ देखा गया था। उसके बाद प्रदीप का कोई पता नहीं चला।
- मृतक प्रदीप सैनी
पुलिस ने रामू हलवाई को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। पहले तो रामू ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो रामू ने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। रामू ने बताया कि उसने और प्रदीप ने रामनगर से शराब ली और दोनों बैठकर पी। शराब पीने के दौरा दोनों में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। इस बीच रामू ने पास ही पड़े पत्थर से प्रदीप के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
पूछताछ में रामू हलवाई ने बताया कि शव को ठिकाने लगाने के लिए वह अपने खेत से चादर, फावड़ा व पन्नी लेकर आया और मृतक प्रदीप के शरीर को उसमें बांधकर मोटरसाइकिल की टंकी पर रखकर घटना वाले स्थान से 2 किलोमीटर दूर जाकर गिरवास, किरवारी पहाड़ी के पास ले गया । यहां उसने करीब पांच फीट गहरा गड्ढा खोदकर शव को उसमें दबा दिया। शुक्रवार को पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव का बाहर निकाला। शव को लेकर खैरथल सैटेलाइट अस्पताल में रखवाया गया। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
05 Aug 2023 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
