8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्तों को छोड़ने जा रहा था, कार रोड रोलर से टकराई, कार बनी आग का गोला, एक की मौत

भिवाड़ी कस्बे में नगर परिषद के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

भिवाड़ी कस्बे में नगर परिषद के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सुबह एक कार खड़े रोड रोलर से टकराने के बाद आग की लपटों में घिर गई। हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

धारूहेड़ा निवासी आशीष (25) पुत्र अजीत सिंह, विशाल (25) पुत्र सुरेंद्र सिंह और जयकिशन (26) पुत्र वीर सिंह भिवाड़ी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-1 से बाइपास की ओर जा रहे थे। रविवार सुबह करीब 4:30 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर नगर परिषद के सामने खड़े रोड रोलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चकनाचूर हो गई और तुरंत उसमें आग लग गई।

यह भी पढ़ें : दिल दहला देने वाली घटना, पानी के टैंक में डूबने से 2 साल के बच्चे की मौत

आग लगने से पहले ही आशीष और विशाल किसी तरह कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन कार चला रहा जयकिशन स्टीयरिंग और सीट के बीच फंस गया। दोनों साथियों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार आग की लपटों में घिर गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जयकिशन को मृत घोषित कर दिया। विशाल और आशीष का इलाज जारी है, जिसमें विशाल की हालत गंभीर बनी हुई है।

जयकिशन भिवाड़ी के यूआईटी सेक्टर-1 में रहता था। शनिवार शाम को आशीष और विशाल उससे मिलने के लिए हरियाणा से आए थे और रातभर उसके घर रुके। रविवार सुबह दोनों को वापस लौटना था, इसलिए जयकिशन उन्हें छोड़ने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। मृतक जयकिशन के परिजन हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की भिवाड़ी पुलिस को सूचना दे दी गई और पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है।