
public toilet
भिवानी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनवाने की योजना को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए अब शौचालय की फोटो केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के मोबाइल एप पर अपलोड करनी होगी। यह फोटो अपलोड होते ही नवनिर्मित शौचालय की भौगोलिक स्थिति इंटरनेट के जरिए जिले के नक्शे पर देखी जा सकेगी।
अतिरिक्त उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने एमएसबीएम के नाम से नया मोबाइल एप शुरू किया है। पंचायत एवं विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने ये निर्देश दिए है कि प्रत्येक जिले में स्वच्छ भारत मिशन की टीम को शौचालय का निर्माण पूरा होने के बाद मौके पर उसकी फोटो लेकर एमएसबीएम एप पर अपलोड करनी होगी।
उन्होंने कहा कि फोटो अपलोड होने के आधार पर ही प्रत्येक जिले को स्वच्छ भारत मिशन के लिए अनुदान राशि जारी की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि अब जिले में जिन घरों में शौचालय बनवाए जाएगें उन सबकी फोटो मोबाइल एप पर भेजी जाएगी।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकर्ता घर में नवनिर्मित शौचालय के सामने खड़े होकर मोबाइल फोन से फोटो लेगे और उसको संबंधित एप पर भेजेगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थी को घर मे शौचालय बनवाने के लिए 12 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। भिवानी जिले में वर्ष 2015-16 के दौरान दादरी प्रथम, दादरी द्वितीय, बाढड़ा, भिवानी, लोहारू, सिवानी, तोशाम, बवानीखेड़ा, कैरू व बहल सहित सभी दस खंडों में 13 हजार 456 शौचालय बनवाए गए और 5 करोड़ 62 लाख रूपये की अनुदान राशि जारी की गई।
धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि शौचालय बनवाने के लिए प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते मेें भेजी जाती है। उन्होंने बताया कि पांच एकड़ से कम भूमि वाले किसान, अनुसूचित वर्ग, नि:शक्त, महिला मुखिया व बीपीएल परिवार के मुखिया को इस योजना का लाभ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास में सुधार लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत के नाम से भी नया मोबाइल एप शुरू किया गया है।
Published on:
25 Mar 2016 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
