रानी चटर्जी का सॉन्ग ‘पूड़ी खाय’ हुआ वायरल
bhojpuri cinema actress rani chatterjee का नया गाना 'पूड़ी खाय' रिलीज हो चुका है। इस सॉन्ग में रानी चटर्जी का ब्लैक कलर के लहंगे में चमचमाता लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। जोरदार ठुमके लगाती रानी चटर्जी ने अपने फैंस का दिल एक बार फिर से जीत लिया है। इस भोजपुरी गाने में रानी का लुक इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है।