9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

OTT पर मौजूद हैं भोजपुरी की ये हॉरर फिल्में, बॉलीवुड-हॉलीवुड को छोड़ा पीछे

Bhojpuri Horror Movies: हॉरर मूवीज के दमदार कंटेंट पर वैसे तो हॉलीवुड और बॉलीवुड का जोरदार कब्जा है लेकिन भोजपुरी सिनेमा की कुछ हॉरर फिल्में आपके पसीने छुड़ा सकती है। आइए देखते हैं वो टॉप 3 भोजपुरी मूवीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

2 min read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Feb 15, 2024

bhojpuri horror movies on OTT zee5 amazon prime netflix MX Player

Bhojpuri Cinema: भोजपुरी सिनेमा अपने कॉमेडी और एक्शन कंटेंट के लिए जाना जाता है। लेकिन कुछ मूवीज ऐसी हैं जिन्होंने लीक से हटकर अपनी जगह बनाई है। एक्टर रवि किशन, गुंजन सिंह से लेकर एक्ट्रेस तनुश्री तक सबने एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में की हैं। खास बात तो ये है कि ये फिल्में ओटीटी पर भी मौजूद हैं जिनको आप घर बैठे एन्जॉय सकते हैं।


घूंघट में घोटाला फिल्म की कहानी ऐसे युवक की है जिसे एक लड़की से बेइंतेहा प्यार है। लेकिन उस युवती से शादी न कर वो कहीं और शादी कर लेता है। इसके बाद उसकी शादीशुदा जिंदगी पर एक भटकती हुई आत्मा कब्जा कर लेती है। निरहुआ के एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले बनी इस मूवी में उनके भाई प्रवेश लाल यादव लीड रोल में दिख रहे हैं। इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म जी5 (ZEE5) पर देख सकते हैं। आपको बता दें यूट्यूब पर भी ये मूवी खासी हिट रही थी। फिल्म को अब तक 129 मिलियन व्यूज (12.90 करोड़) मिल चुके हैं।


इस मूवी में भोजपुरी स्टार रवि किशन (Ravi Kishan) लीड रोल में दिखाई देते हैं वहीं उनके साथ मूवी में काजल रघवानी (Kajal Raghwani) लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी एक गांव में होने वाले अंधविश्वास, भूत-प्रेत, आत्माओं पर आधारित है। साथ ही साथ इस फिल्म में मशहूर हरयाणवी डांसर सपना चौधरी एक स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई देती हैं। इस फिल्म को एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पवन सिंह के गले पर मिली पराई औरत की बिंदी, अब क्या करेंगे एक्टर, छाया वीडियो


2013 में रिलीज हुई मूवी की कहानी एक गांव के ऊपर आधारित है जहां अजीबो गरीब और डरावनी घटनाएं देखने को मिलती है। फिल्म के कास्ट में विनय आनंद और अपूर्व मौजूद हैं। इस मूवी को आप यूट्यूब (Youtube) और एमएक्स प्लेयर(MX Player) दोनो ही जगहों पर देखा जा सकता है।