1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bol Bam Song: शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोल बम सांग ‘बेचेले चुड़िया हरी हरी’ रिलीज

Bol Bam Song Bechele Chudiya Hari Hari: भोले बाबा को जल चढ़ाने जाने वाले कांवरियों के लिए खुशखबरी। भोजपुरी बोल बम सांग 'बेचेले चुड़िया हरी हरी' रिलीज

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jul 25, 2024

Bol Bam Song Release

Bol Bam Song Release

Bol Bam Song Release: सावन का मनभावन महीना जहां बारिश की फुहार से मन गदगद हो जाता है तो वहीं भोले बाबा को जल चढ़ाने जाने वाले कांवरियों को देखकर मन अति प्रसन्न हो जाता है। कांवर भजन व बोलबम गीत जगह-जगह सुनने को मिलता है। इसी बीच हर वर्ष की बात इस वर्ष भी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी एक फिर शिव भक्तों के लिए बोल बम सांग 'बेचेले चुड़िया हरी हरी' लेकर आई है। इस सॉन्ग को पापुलर सिंगर शिवानी सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गया है, जिसे सुनकर मन भाव विभोर हो जाता है।

माही श्रीवास्तव ने शानदार परफॉर्मेंस करके सबका दिल जीत लिया

इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने शानदार परफॉर्मेंस करके सबका दिल जीत लिया है। यह बोल बम गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में माही श्रीवास्तव ने हरे और सफेद मिक्स कलर के साड़ी ब्लाउज पहनकर कयामत ढा रही है। वह अपने पति का बखान करने के साथ ही साथ भोले बाबा की महिमा का भी गुणगान कर रही है। शिव भक्तों को उसका पति किस प्रकार सामान बेचकर सहायता कर रहा है यह भी बता रही है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि यह बोल बम सॉन्ग बहुत ही शानदार बनाया गया है, जोकि हर किसी को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने की काफी सराहना हो रही है और माही श्रीवास्तव इस गाने से सुर्खियां बटोर रही हैं।

इस बोल बम गीत में युवा पत्नी माही अपने पति की श्रद्धा और भक्ति पर प्रसन्न है और भोले बाबा को अर्पण करने वाले सामग्री बेचने वाले अपने शिव भक्त पति की सहेलियों से खूब तारीफ करते हुए कहती है कि…
'गेरुवे ड्रेस बाटे गेरुवे पगरिया, सवने में भईल बाटे शिव के पुजरिया, करेले बतिया बड़ी बड़ी, बतिया बड़ी बड़ी, सइयां लगवले देवघर में ठेला, बेचेले चुड़िया हरी हरी, राजा जी लगवले देवघर में ठेला, बेचेले चुड़िया हरी हरी…'

सिंगर शिवानी सिंह ने गजब अंदाज में गाया है गाना

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोल बम सांग 'बेचेले चुड़िया हरी हरी' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिवानी सिंह ने गजब अंदाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने गजब की अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

यह भी पढ़ें: Jackie Shroff तीन दशक बाद इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस, T-Series ने किया ऐलान