7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhath Song: छठ से पहले प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव नया गाना रिलीज, छठी मइया से लगाई ये अर्जी

Chhath Song 2024: प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का छठ गीत 'गोदिया में दे दा ना फूल ए माई' रिलीज हो गया है।

2 min read
Google source verification
Chhath Song 2024 Godiya Mein De Da Na Phool Ae Maai Priyanka Singh Mahi Shrivastava bhojpuri

Chhath Song 2024: फेमस सिंगर प्रियंका सिंह और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का छठ गीत 'गोदिया में दे दा ना फूल ए माई' रिलीज हो गया है।

नया छठ गीत 'गोदिया में दे दा ना फूल ए माई'

छठ मइया की महिमा अपरंपार है, वो सबकी मुराद पूरी करती हैं। नया छठ गीत 'गोदिया में दे दा ना फूल ए माई' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गीत को प्रियंका सिंह ने गाया है,वहीं इसके वीडियो माही श्रीवास्तव विधि विधान से छठ पूजा कर रही है।

यह भी पढ़ें: Chhath Song 2024: छठ गीत ‘गोतिन ताना मारातारी’ हुआ रिलीज, गायिका कल्पना पटोवारी ने दिया फैंस को तोहफा

इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवती निःसंतान है। उसे कोई औलाद नहीं है। वह संतान प्राप्ति के लिए छठ पूजा व्रत कर रही है और अपना दुःखड़ा मां को सुना रही है। आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि छठी मइया उसकी मन्नत जरूर पूरी करेंगी।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Movie: छठ से पहले फैंस को मिला तोहफा, इस दिन होगा ‘हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

न्यू छठ सॉन्ग 

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत 'गोदिया में दे दा ना फूल ए माई' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू रावत हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।