
Pawan Singh Operation Sindoor Song Release
Operation Sindoor Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह किसी कंट्रोवर्सी नहीं बल्कि देशभक्ति से ओतप्रोत गाने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर चर्चा में आए हैं।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसी साहसी कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया था, जिसे पवन सिंह ने अपने गाने के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है।
गाने की शुरुआत में एक आतंकवादी को देखा जा सकता है जो छुट्टियां मना रहे एक परिवार को दूरबीन से देखता है और अपने झुंड के साथ आगे बढ़ता है। इसके बाद लाशें और उनके पास चीखती-चिल्लाती, रोती हुई औरतें दिखाई जाती हैं। इस मंजर को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर दिखाया गया है।
गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को भी शामिल किया गया, जिसे पवन सिंह टीवी पर सुनते हुए नजर आते हैं। प्रधानमंत्री कह रहे हैं, ''साथियों, इस आतंकी हमले में, किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया।''
इसके बाद दर्दनाक संगीत के साथ गाना शुरू होता है। पवन सिंह ने गाने में अपनी आवाज से जलवा बिखेरा है। वीडियो में एक्ट्रेस आस्था सिंह भी नजर आ रही हैं।
गाने में पीएम मोदी के एक और बयान को शामिल किया गया है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं- ''मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को, और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।'' इसके बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' की तरह एक झलक दिखाई जाती है, जिसमें मिसाइल दागी जा रही है, बम छोड़े जा रहे हैं, गोलाबारी हो रही है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
गाने को पवन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल 'पवन सिंह ऑफिशियल' पर रिलीज किया है।
Published on:
13 May 2025 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोजपुरी
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
