1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘नचनिया’ तुड़वा रहीं हैं घर, माही श्रीवास्तव ने कहा- देब तोहरा के तलाक हो

वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने पति की रंग रलिया से बहुत नाराज है और अपनी नाराजगी जताते हुए अपने पति को चेतावनी भी दे रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
mahi_srivastava.jpg

माही श्रीवास्तव का नया गाना रिलीज।

गायिका नेहा राज और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का गाना 'नचनिया के' रिलीज हो गया है। 'नचनिया के' गाना को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने पति की रंग रलिया से बहुत नाराज है और अपनी नाराजगी जताते हुए अपने पति को चेतावनी भी दे रही है।

गाने में कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल पति की भूमिका में हैं। गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने पति से कहती हैं कि 'अब केतनों मनइबा तू लाख हो, देब तोहरा के हम त तलाक हो, हरे, कमी का दिहनी प्यार में तोहके... गइला मोहाई वोह नगिनिया पे, काहे दिहला दिलवा नचनिया के... नाही बुझला हमरी जवनिया के, काहे दिहला दिलवा नचनिया के...'

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत गाना 'नचनिया के' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गीतकार अरविन्द आर्यन के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से संगीतकार विक्की वॉक्स ने सजाया है। वीडियो डायरेक्टर विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।