28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉग स्क्वॉड में 15 दिन में में 10 ने दम तोड़ा, कई नाजुक

- प्रधानमंत्री मोदी के सुझाव के बाद पुलिस के स्क्वॉड में आए थे 20 श्वान- पारवो वायरस बताई जा रही कुत्तों की मौत की वजह- देसी नस्ल के 20 श्वान को किया था शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
240163664.jpg

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव के बाद मध्यप्रदेश पुलिस के डॉग स्क्वॉड में शामिल किए गए देसी नस्ल के श्वान 15 दिन भी जीवित नहीं रह पाए। 20 में से 10 से ज्यादा श्वान की मौत हो गई है। बाकी में से कई की हालत नाजुक है। मौत की वजह पारवो वायरस बताई जा रही है। प्रधानमंत्री ने पिछले साल अगस्त में मन की बात में डॉग स्क्वॉड में देसी नस्ल के श्वानों को शामिल करने का सुझाव दिया था।

अब आरोप है कि यहां श्वानों की देखभाल में लापरवाही बरती गई। जब इन्हें लाया गया था, तब भी ये कमजोर हालत में थे। इस बारे में 23वीं बटालियन ने कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की। न ही ये बताया गया कि इन श्वानों की मौत कब और क्‍यों हुई। भोपाल में लाए गए श्वानों में मुधोल हाउंड, रामपुर हाउंड, राजापलायम, हक कन्नी, कोम्बाई और चिप्पीपराई नस्ल के श्वान शामिल हैं।

कोई चालाक तो कोई शिकार में तेज

मुधोल हाउंड: देखने की क्षमता पैनी।
कोम्बाई: चालाक और ताकतवर। .
चिप्पीपराई: शिकार करने में माहिर।
कन्नी: फूर्तीले और शिकार में तेज।
राजपालयम: उत्कृष्ट प्रहरी।
रामपुर हाउंड: तेज रफ्तार और मजबूत जबड़े।