27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 22500 करोड़ में बनेंगी 10 हजार किमी लंबी सड़कें, सरपट दौड़ेंगी कार-बाइक

MP roads news- प्रदेश में अभी 10 हजार किमी लंबाई की सड़कों के निर्माण का काम चल रहा है। जल्द ही इन चिकनी सपाट सड़कों पर कार बाइक फर्राटा मारते नजर आएंगी।

2 min read
Google source verification
10 thousand km long roads will be built in MP in 22500 crores

10 thousand km long roads will be built in MP in 22500 crores

MP roads news - एमपी के लोक निर्माण विभाग ने लोक निर्माण से लोक कल्याण का नारा दिया है। इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश को प्रगति के पथ पर बढ़ाने के लिए विभाग ने सड़क निर्माण में आधुनिक तकनीक,पर्यावरण संरक्षण, लोकपथ ऐप और गुणवत्ता नियंत्रण से राज्य का बुनियादी ढांचा ही बदल दिया है। प्रदेश में अधोसंरचना विकास अब केवल निर्माण कार्यों तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि यह समग्र सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी परिवर्तन का माध्यम बन चुका है। लोक निर्माण विभाग का नेटवर्क प्रदेश के गांवों, शहरों, कृषि क्षेत्रों और औद्योगिक केंद्रों को एकसूत्र में पिरोने का काम कर रहा है। हाल ये है कि प्रदेश में अभी 10 हजार किमी लंबाई की सड़कों के निर्माण का काम चल रहा है। जल्द ही इन चिकनी सपाट सड़कों पर कार बाइक फर्राटा मारते नजर आएंगी।

प्रदेश में वर्तमान में लोक निर्माण विभाग का हजारों किमी लंबा सड़क नेटवर्क क्रियाशील है। अधिकारियों के अनुसार विभाग
के अधीन कुल 80775 किलोमीटर लंबाई की सड़कें हैं। इनमें 9315 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग यानि एनएच और 11389 किमी लंबे राज्य राजमार्ग यानि स्टेट हाईवे शामिल हैं। पीडब्लूडी के अधीन 25639 किमी लंबाई की मुख्य जिला सड़कें तथा 34432 किमी के अन्य जिला मार्ग भी हैं।

यह भी पढ़े :Ladli Behna Yojana -अब 10 तारीख को नहीं मिलेंगे 1250 रुपए, लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपडेट

यह भी पढ़े :कैसे चलता है घर का खर्च, सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपनी कमाई का किया खुलासा

छह प्रमुख परियोजनाएं प्रारंभ की गई

राज्य में पिछड़े अंचलों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए छह प्रमुख परियोजनाएं प्रारंभ की गई हैं। नर्मदा प्रगति पथ, विंध्य एक्सप्रेस वे, मालवा-निमाड़ कॉरिडोर, अटल प्रगति पथ, बुंदेलखंड और मध्य भारत विकास पथ की निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसके साथ ही इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जैसे प्रमुख शहरों में एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के काम प्राथमिकता से किए जा रहे हैं।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार पिछले 14 महीनों के दौरान 5500 किमी लंबी सड़कों का निर्माण किया या इन्हें मजबूत बनाया गया। लोक निर्माण विभाग ने इसमें कुल 6400 करोड़ रुपए खर्च किए। 345 करोड़ रुपए की लागत से 1500 किमी सड़कों का डामरीकरण किया।

कुल 10000 किमी लंबी सड़कें बनाई जा रही

प्रदेश के पीडब्लूडी अधिकारी बताते हैं कि राज्य में कुल 110 पुलों और एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। इनके निर्माण में 2,000 करोड़ रुपए खर्च किए गए। खास बात यह है कि प्रदेश में वर्तमान में 22500 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इससे कुल 10000 किमी लंबी सड़कें बनाई जा रही हैं। इतना ही नहीं, 10463 करोड़ की लागत के 474 पुलों और फ्लाई ओवरों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।