
10 thousand passengers troubled due to cancellation of Mahakoshal Express Shridham Express
10 thousand passengers troubled due to cancellation of Mahakoshal Express Shridham Express रक्षाबंधन के साथ ही त्यौहारों का सीजन शुरु हो चुका है। राखी के बाद जन्माष्टमी आई और अब अन्य कई तीज-त्यौहारों के साथ गणेशोत्सव जैसे महापर्व की तैयारी भी शुरु हो चुकी है। त्यौहारों के कारण रक्षाबंधन के समय से ही ट्रेनों में भी जबर्दस्त गहमागहमी मची है लेकिन ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को जबर्दस्त झटका दिया है। रेलवे ने हजारों यात्रियों के रिजर्वेशन निरस्त कर दिए हैं। कई बड़ी ट्रेनें रद्द किए जाने के कारण यह नौबत आई है।
महाकौशल इलाके के हजारों यात्री रेलवे की मनमानी से परेशान हो गए हैं। इनका दिल्ली की ओर का सफर मुश्किलों में पड़ गया है। रेलवे ने यहां के जबलपुर से जानेवाली महाकौशल एक्सप्रेस और श्रीधाम एक्सप्रेस सहित कई बड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है।
महाकौशल के जबलपुर से दिल्ली की ओर जाने के लिए महाकौशल एक्सप्रेस और श्रीधाम एक्सप्रेस सबसे प्रमुख ट्रेनें हैं। इन दोनों ट्रेनों को 5 से 16 सितंबर के बीच रद्द किया गया है। बुरी बात तो यह है कि दोनों ट्रेनों में अपनी सीट आरक्षित करानेवाले करीब 10 हजार यात्रियों का रिजर्वेशन भी निरस्त किया जा रहा है। कई लोगों ने तो 4 माह पहले से आरक्षण करवा रखा है।
ऐसे में यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई यात्री तो ऐसे हैं जिन्होंने कई माह पहले आरक्षण करा लिया था। ट्रेन और रिजर्वेशन रद्द होने के कारण ऐसे यात्रियों को अब दिल्ली जाने के लिए या तो इटारसी जाना होगा या राजधानी भोपाल आकर ट्रेन पकड़नी होगी।
रेलवे ने ट्रेन नंबर 12192 जबलपुर – हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 5 से 16 सितम्बर तक आंशिक निरस्त किया है। इस अवधि में ट्रेन हजरत निजामुद्दीन तक नहीं बल्कि आगरा कैंट तक ही चलेगी। यानि मथुरा से हजरत निजामुद्दीन के बीच श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 12191 हजरत निजामुद्दीन – जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 से 17 सितम्बर तक हजरत निजामुद्दीन की बजाए आगरा कैंट से प्रारम्भ होगी। इस प्रकार ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से मथुरा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 12189 जबलपुर – हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस को 5 से 16 सितम्बर तक निरस्त किया है। ट्रेन नंबर 12190 हजरत निजामुद्दीन – जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस को 6 से 17 सितम्बर 2024 तक निरस्त किया है।
10 और 17 सितम्बर को जबलपुर से जानेवाली ट्रेन नंबर 11449 जबलपुर –कटरा स्पेशल मथुरा – अलवर – रेवारी – अस्थल बोहार-रोहतक से होकर जाएगी। ट्रेन नंबर 11450 कटरा-जबलपुर वीकली एक्सप्रेस को भी डायवर्ट किया गया है।
Published on:
28 Aug 2024 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
