27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 करोड़ में बनेगा 100 बेड का अस्पताल, एक साल में शुरु हो जाएगा इलाज

नए साल की सौगात, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने किया निरीक्षण, एक साल में बनाने का लक्ष्य, सुभाष नगर में अस्पताल की जगह का निरीक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
वेनलॉक को एनएचएम की क्रिटिकल केयर ब्लॉक परियोजना की जरूरत नहीं

वेनलॉक को एनएचएम की क्रिटिकल केयर ब्लॉक परियोजना की जरूरत नहीं

भोपाल. साल 2023 में शहर वासियों को नए सिविल अस्पताल की सौगात मिलेगी. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सुभाष नगर में प्रस्तावित बहुमंजिला सिविल अस्पताल की जगह का निरीक्षण किया। अस्पताल के लिए एक एकड़ की जमीन जोन 12 कार्यालय के समीप चिन्हित की गई है। खास बात यह है कि यहां एक साल में ही निर्माण पूरा कर लोगों का इलाज शुरु करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए मंत्री सारंग ने अधिकारियों को खासतौर पर निर्देश दिए।

शहर में जेपी अस्पताल की तर्ज 10 करोड़ की लागत से नया अस्पताल बनाया जा रहा है. नया सिविल अस्पताल 100 बेड का बनाया जाएगा. सिविल अस्पताल एक साल के भीतर बनेगा। इस तय समय में बनाने के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

20 बिस्तरों का अस्पताल एक माह में शुरू, विशेषज्ञ चिकित्सक हाेंगे
मंत्री सारंग ने कहा कि राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य व शिक्षा को लेकर काम कर रही है। एक एकड़ की भूमि पर बनने जा रहे नए 100 बेड के सिविल अस्पताल के प्रथम चरण में लगभग एक माह के भीतर ही सुविधा शुरू किया जाना है। 20 बिस्तरों के साथ अस्पताल का संचालन पहले निर्मित भवनों से किया जाएगा। नए सिविल अस्पताल के निर्माण में लगभग 1 वर्ष का समय लगेगा।

मंत्री सारंग ने कहा कि सुभाष नगर में बनने जा रहे सिविल अस्पताल से नरेला विधानसभा सहित आसपास के नागरिकों को अब भर्ती सहित उपचार की अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस 100 बेड अस्पताल में सभी प्रकार की आधुनिकतम जांचों की सुविधा के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था भी होगी।