17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात दिनों में घोषित हो जाएगा 10वीं, 12वीं बोर्ड का रिजल्ट!

एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का सभी को इंतजार, बोर्ड की तैयारी पूरी

2 min read
Google source verification
result_10th_board.png

बोर्ड की तैयारी पूरी

भोपाल. एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार अगले सात दिनों में कभी भी ये परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। सोमवार को ही राज्य शिक्षा केंद्र ने 5वीं और 8वीं के रिजल्ट जारी किए हैं। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। इन लाखों स्टूडेंट को जल्द रिजल्ट घोषित किए जाने की उम्मीद है।

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम से जुड़ी सूचना अपनी वेबसाइट mpbse.nic.in पर देगा। MP Board के अधिकारियों के अनुसार रिजल्ट के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रहीं हैं। बोर्ड वेबसाइट mpbse.nic.in पर ही इसकी तारीख घोषित करेगा और इसी पर बोर्ड रिजल्ट भी जारी करेगा। 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट के लिए स्टूडेंट बेकरार हैं। इसके लिए बोर्ड की हेल्पलाइन पर सबसे ज्यादा पूछताछ की जा रही है।

रिजल्ट का आएगा एसएमएस
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम एसएमएस के द्वारा भेजने की भी व्यवस्था की है। रिजल्ट घोषित होने के बाद एसएमएस पर मिल जाएगा। इसके लिए 56263 पर रोल नंबर भेजना होगा। 10वीं क्लास के लिए MPBSE 10 और Roll Number टाइप करना होगा जबकि 12वीं क्लास के लिए MPBSE 12 और Roll Number टाइप करके 56263 पर भेजना होगा।

ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों को अपने रोल नंबर फीड करना होगा।

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट
1. एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in खोलें।
2. 12वीं या 10वीं एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
3. नया पेज खुलते ही इसमें रोल नंबर डाले, जन्म तिथि डालकर भी सबमिट कर सकते हैं।
4. सबमिट करते ही आपकी मार्कशीट आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।