
रिजल्ट के संबंध में बोर्ड आधिकारिक आदेश 22 मई को जारी करेगा
भोपाल. एमपी बोर्ड के 19 लाख स्टूडेंट का इंतजार 25 मई को खत्म होगा। इस दिन माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर देगा। हालांकि इस संबंध में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। खास बात यह है कि बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित करने की तैयारी शुरु हो चुकी है। इसके लिए रिजल्ट का पोर्टल पर अपलोडिंग का काम चालू भी कर दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) यानि एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट 25 मई को जारी करेगा। रिजल्ट के बारे में आधिकारिक आदेश बोर्ड द्वारा 22 मई को जारी किया जाएगा।
माशिमं की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद की प्रक्रियाएं भी पूरी हो चुकी हैं और बोर्ड ने अब पोर्टल पर रिजल्ट अपलोडिंग का काम भी चालू कर दिया है।
इस बार बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरु होकर 5 अप्रैल तक चलीं। यानि कुल 25 दिन में ये दोनों अहम परीक्षाएं हुईं। 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक चलीं जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरु हुईं और 5 अप्रैल तक चलीं।
इसी बीच 19 मार्च से मूल्यांकन का काम भी शुरू कर दिया गया था।
प्रदेशभर के 52 सेंटर्स पर बोर्ड परीक्षा की कॉपियां के मूल्यांकन का काम किया गया। 35 हजार शिक्षकों ने 1 करोड़ से अधिक कॉपियां जांची। इन टीचर्स ने 10वीं की 57.04 लाख कॉपियां जांची जबकि 12वीं की 42.99 लाख कॉपियां जांची गईं। 360 डिग्री घूमने वाले कैमरों की निगरानी में ये कॉपियां पूरे 60 दिनों में जांची गईं।
2022-23 की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार करीब 19 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा में इस बार 9.66 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। 12वीं की परीक्षा में कुल 8.57 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे।
Published on:
19 May 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
