
जारी हुआ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल, यहां देखें
भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं सालाना परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस संबंध में एमपी बोर्ड द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के तहत 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च तक होंगी जबकि और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी।
हालांकि, कोरोना के चलते ऐसा पहली बार हो रहा है कि, बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में ही आयोजित की गई हैं। दोनों परीक्षाओं के पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेंगे। एमपी बोर्ड टाइम टेबल मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जारी किया गया है, जिसे छात्र अब देख सकते हैं।
डेढ़ घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य
परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को सुबह 8.30 बजे उपस्थित परीक्षा केंद्र पहुंचना जरूरी होगा। छात्रों को सुबह 8.45 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश मिल सकेगा। इसके बाद आने वाले छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।
गौरतलब है कि, कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों से बोर्ड समेत अन्य कक्षाओं की सालाना परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी, लेकिन इस बार संकर्मण की रफ्तार बेहद कम होने के कारण इस बार परीक्षा विधिवत रूप से ऑफलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किया गया ये टाइम टेबल...
Updated on:
22 Nov 2021 08:48 pm
Published on:
22 Nov 2021 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
