
Students
भोपाल। मध्य प्रदेश के स्टूडेंट के लिए बड़ी खुशखबरी है। 10वीं कक्षा के स्टूडेंट इस साल भी अपने मनपसंद किसी भी पांच विषय को सलेक्ट कर सकेंगे। यह निर्णय भी स्टूडेंट का ही होगा कि उन्हें गणित या अंग्रेजी का पेपर देना है या नहीं। माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं कक्षा का रिजल्ट बेस्ट ऑफ फाइव योजना के आधार पर ही तैयार करेगा। समीक्षा के दौरान बेस्ट ऑफ फाइव योजना के दुष्परिणामों को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने योजना को बंद करने सरकार को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इस प्रस्ताव को फिलहाल सरकार की स्वीकृति नहीं मिल सकी है।
नहीं लेते हैं रुचि
दरअसल सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी पिछले एक दशक से 10वीं कक्षा का रिजल्ट 50 प्रतिशत के आंकड़े को पार नहीं कर पा रहा था। सरकार ने दसवीं कक्षा में रिजल्ट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सन् 2018 बेस्ट ऑफ फाइव पद्वति लागू की। इससे रिजल्ट का प्रतिशत तो बढ़ गया, लेकिन दो साल में ही इसके दुष्परिणाम सामने आने लगे। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पिछले दिनों कराई गई समीक्षा के दौरान कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए थे।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि दसवीं कक्षा में बेस्ट ऑफ फाइव लागू होने के बाद स्टूडेंट्स को जिन विषयों में कम अंक आने की संभावना होती है वे उनमें विशेषकर अंग्रेजी अथवा गणित विषय में रुचि नहीं लेते हैं। इस कारण शिक्षक भी अपने दायित्वों को ठीक तरह से नहीं कर रहे हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए ज्ञानपुंज योजना के सदस्य एवं प्राचार्यों की एक समिति बनाकर विचार किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति के स्थान पर विद्यार्थियों को सामान्य गणित एवं उच्च गणित विषय का विकल्प दिया जाना चाहिए।
4 दिसंबर तक भर सकेंगे आवेदन फॉर्म
मध्य प्रदेश की स्कूली छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। साल 2023 में 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म परीक्षा पर बड़ी अपडेट सामने आई है। इसके लिए मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नए आदेश जारी किए गए हैं। जारी पत्र क्रमांक 2632 के तहत सभी स्कूलों के प्राचार्य को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सूचित किया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2022 23 की परीक्षा के लिए नियमित-स्वाध्याय छात्रों के लिए परीक्षा आवेदन पत्र की तिथियां निर्धारित की गई थी। जिसमें महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है।
अब छात्र ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को 4 दिसंबर तक पूरा कर सकेंगे। 10वीं 12वीं के छात्र ऑनलाइन फॉर्म भरने और शुल्क जमा के अतिरिक्त 2000 रूपए अतिरिक्त शुल्क के साथ 4 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। छात्रों को बड़ी राहत देते हुए आवेदन पत्र भरने की तारीखों को बढ़ा दिया गया है।
1 मार्च से शुरू होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा 15 फरवरी की जगह 1 मार्च से शुरू होगी। बैठक में यह फैसला लिया गया है। परीक्षा में 18 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की संभावना जताई गई है।
Published on:
22 Nov 2022 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
