1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1100 क्वार्टर हॉकर्स कॉर्नर हटाया

भोपाल. 1100 क्वार्टर हॉकर्स कॉर्नर शुक्रवार को हटा दिया गया। ये ग्रीन लैंड पर विकसित किया गया था। यहां कॉर्नर पर ग्रीनरी के बीच में पैविंग ब्लॉक लगाकर खानपान स्टॉल समेत चाय नाश्ता दुकानें विकसित हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification


भोपाल. 1100 क्वार्टर हॉकर्स कॉर्नर शुक्रवार को हटा दिया गया। ये ग्रीन लैंड पर विकसित किया गया था। यहां कॉर्नर पर ग्रीनरी के बीच में पैविंग ब्लॉक लगाकर खानपान स्टॉल समेत चाय नाश्ता दुकानें विकसित हो गई है। फलों की दुकान भी यहां विकसित कर ली गई थी। एक दुग्ध पार्लर भी अंदर ग्रीनरी तक बढ़ा लिया गया था। वन व निगम प्रशासन की कार्रवाई के तहत ग्रीनरी के बीच अतिक्रमण व अवैध गतिविधि पूरी तरह हटा दी गई। दुकानें हटाने के साथ यहां दुकान रखने बनाए गए स्थान को भी जेसीबी व मजदूरों से खोद दिया गया, ताकि कोई अन्य यहां दूसरी दुकान न लगा सके।

बिजली मीटर पर क्यूआर कोड...लगाते ही निकल रहे
भोपाल. बिजली मीटर के पास क्यूआर कोड के स्टीकर लगाते ही निकल रहे हैं। वैशाली नगर, चित्रगुप्त नगर में स्टीकर लगाने के अगले दिन ही निकल गए। ऐसे में इनकी गुणवत्ता पर सवाल किया जा रहा। इन क्यूआर कोड स्टीकर में उपभोक्ता व उसके बिजली कनेक् शन से जुड़ी जानकारी दर्ज है। मीटर रीडर को इन स्टीकर को चिपकाने की जिम्मेदारी दी गई है। पुराने कनेक् शन पर ये लगाए जा रहे हैं, जबकि नए में कनेक् शन के साथ ही स्टीकर दिए जा रहे। स्टीकर निकलने की शिकायत संबंधित बिजली कार्यालय में दी गई है। गौरतलब है कि शहर में करीब साढ़े पांच बिजली कनेक् शन है और इनमें से अभी करीब ढाई लाख मीटर पर स्टीकर चिपका दिए गए हैं। बिजली कंपनी मुख्यालय के माध्यम से ही चिपकने वाले स्टीकर तैयार कर संबंधित जोन को दिए जा रहे हैं।