
भोपाल। महाशिवरात्रि पर हर तरफ उल्लास देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवालयों में दर्शन करने पहुंच रहे हैं, लेकिन कई श्रद्धालु ऐसे भी हैं, जो मंदिर नहीं पहुंच पाते। विदेशों में भी ऐसे लोग हैं जो भारत में स्थित ज्योतिर्लिंग समेत अन्य मंदिरों के दर्शन ऑनलाइन ही कर रहे हैं।
patrika.com ने महाशिवरात्रि के मौके पर ऐसे श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की लिंक उपलब्ध करा रहा है, जो मंदिर नहीं पहुंच पाते हैं...।
सबसे पहले करें महाकाल के दर्शन
उज्जैन नगरी में स्थित कालों में काल महाकाल के दर्शन का बड़ा महत्व है। बारह ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख बाबा महाकालेश्वर के दुनियाभर में भक्त मौजूद हैं। उज्जैन जिला प्रशासन समेत मंदिर समिति ने भी महाकाल मंदिर में दर्शन की आनलाइन सुविधा शुरू की है। यहां आप एक क्लिक पर बाबा महाकालेश्वर के गर्भग्रह के दर्शन कर सकते हैं।
ऐसे बुक करें टिकट
मंदिर आने से पहले आप विशेष दर्शन के लिए आनलाइन टिकट की भी बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए निशुल्क और सशुल्क भी व्यवस्था की गई है। आप एक क्लिक पर दर्शन की पर्ची बुक कर सकते हैं।
महाकाल मंदिर में हुई आकर्षक साज सज्जा
महाशिवरात्रि के एक दिन पहले से ही महाकाल मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई है। बड़ी संख्या में लोग इस नजारे को देखने और कैमरे में कैद करने के लिए भी पहुंचे थे। देखें वीडियो
श्री ओंकारेश्वर लाइव दर्शन
खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर धाम नर्मदा के तट पर स्थित है। यहां भी बड़ी संख्या में लोग बाबा के दर्शन करने के लिए उमड़ते हैं। लेकिन जो लोग यहां नहीं आ पाते उनके लिए भी मंदिर समिति ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है। इसी के साथ यहां के वीडियो भी उपलब्ध हैं।
विशेष दर्शन बुकिंग
ओंकारेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन दर्शन बुकिंग की भी व्यवस्था की है। यह विशेष दर्शन कुछ शुल्क लेकर किए जा सकते हैं।
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के करें लाइव दर्शन
महाराष्ट्र के नासिक के पास स्थित त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के भी लाइव दर्शन की व्यवस्था मंदिर के ट्रस्ट ने की है। यहां भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, इस स्थान पर काल सर्पदोष की पूजा की जाती है।
काशी विश्वनाथ में ऑनलाइन बुकिंग और लाइव दर्शन
उत्तर प्रदेश के बनारस में स्थित काशी विश्वनाथ के भी लाइव दर्शन और आनलाइन बुकिंग की व्यवस्था मंदिर न्यास ने की है।
सोमनाथ के करें लाइव दर्शन
गुजरात राज्य में स्थित सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के भी लाइव दर्शन की व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट ने की है। इस लिंक पर क्लिक कर देश-दुनिया में बैठे श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। somnath live darshan यूट्यूब लाइव
यह भी पढ़ें
Updated on:
01 Mar 2022 01:17 pm
Published on:
01 Mar 2022 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
