18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो राज्यों को जोड़ेगा 12 सौ करोड़ का ये फोरलेन हाईवे

203 किमी लंबा राजमार्ग बना रहा एचएचएआई, 60 मीटर चौडा राजमार्ग बनाने के लिए 65 गांव हो रहे प्रभावित

less than 1 minute read
Google source verification
indore_akola_road.png

203 किमी लंबा राजमार्ग बना रहा एचएचएआई

भोपाल. इन दिनों देशभर में हाईवे बनाने का काम चल रहा है। एमपी में भी कई अंतरराज्यीय हाईवे बनाए जा रहे हैं। कुछ हाईवे तो ऐसे हैं जोकि देश के कई राज्यों को सीधा जोड़ेंगे। एमपी से बहुचर्चित मुंबई दिल्ली एक्सप्रेस वे भी गुजर रहा है जिससे एमपी से भारत की राजधानी दिल्ली और व्यवसायिक राजधानी मुंबई तक का सफर बहुत कम समय में आसानी से पूरा हो जाएगा।

ऐसा ही एक और हाईवे बन रहा है जोकि दो राज्यों को जोड़कर सफर आसान कर देगा। इंदौर अकोला फोरलेन का काम प्रारंभ हो गया है और इसे तेजी से पूरा करने की कोशिश की जा रही है। यह हाईवे घने जंगलों से भी गुजरेगा। इंदौर अकोला एदलाबाद राजमार्ग का यह प्रोजेक्ट कई बार संशोधित हुआ लेकिन आखिरकार इसे मंजूरी दे दी गई थी।

नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ़ इंडिया के इस प्रोजेक्ट में पूरे तीन बार बदलाव हुआ. इस राजमार्ग की रूपरेखा सन 2018 से बन रही है। तीन साल बाद यानि सन 2021 में इसके डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट डीपीआर को मंजूर किया गया। इंदौर अकोला फोरलेन प्रोजेक्ट के अंतर्गत करीब 203 किमी लंबा हाईवे बनाया जाएगा। एचएचएआई इस राजमार्ग को बनाने के लिए 1200 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

इंदौर अकोला फोरलेन प्रोजेक्ट में घने जंगल की करीब 61 हेक्टेयर जाएगी। इसके बदले में वन विभाग को 120 हेक्टेयर जमीन दी गई है। झाबुआ में इस जमीन पर पौधरोपण किया जाएगा। एक हेक्टेयर में एक हजार पौधे रोपे जाएंगे। प्रोजेक्ट में दो सुरंगें बनाकर घने जंगल के हिस्से को कम किया गया है। 300 मीटर और 500 मीटर की दो सुरंगें बनाई जा रहीं हैं। 60 मीटर चौड़ा राजमार्ग बनाने के लिए 65 गांव प्रभावित हो रहे हैं।