22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: शताब्दी एक्सप्रेस 17 से चलेगी, रिजर्वेशन भी हुआ शुरू

कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों को अब धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा भी अन्य ट्रेनें जल्द ही शुरू होने वाली है...।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jun 14, 2021

shatabdi-express.png

नई दिल्ली और हबीबगंज के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को दोबारा शुरू करने की तारीख जारी।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (12002/12001) को दोबारा शुरू हो रही है। रेलवे ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। यह ट्रेन 17 जून से अपने पहले के समय के मुताबिक नई दिल्ली-हबीबगंज-नई दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रिजर्वेशन भी शुरू कर दिए गए हैं। यह ट्रेन अब स्पेशल नहीं होकर रुटीन ट्रेन होगी।

यह भी पढ़ेंः अच्छी खबरः ट्रेनों को जल्द मिलेगी रफ्तार, आसान हो जाएगा सफर, नहीं होंगी लेटलतीफी

नई दिल्ली से हबीबगंज और हबीबगंज से नई दिल्ली चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 17 जून से फिर से शुरू हो रही है। यह ट्रेन कोरोनाकाल में अप्रैल माह में बंद कर दी गई थी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस ट्रेन में यात्रा की जा सकती है। नियमों का पालन नहीं करने वाले यात्रियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक शताब्दी के अलावा अन्य ट्रेनों को भी धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है।




























































12002 NDLS-HBJस्टेशन12001 HBJ-NDLS
6.00 बजे (प्रस्थान)नई दिल्ली23:50 (आगमन)
7:20मथुरा जं21:54
7:55आगरा कैंट21:20
8:58मुरैना20:11
9:28ग्वालियर19:45
10:50झांसी18:42
11.43ललितपुर17:30
12.42बीना17:07
14.42भोपाल15:30
14.40 (आगमन)हबीबगंज15:15 (प्रस्थान)

Mahakaleshwar Temple: 28 जून से खुलेंगे बाबा महाकाल मंदिर के द्वार, नए नियम जारी