7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस छात्र ने किया है कमाल का अविष्कार, आप आवाज लगाएंगे और घर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होंगे ऑन-ऑफ

बाजार में दो से तीन लाख है इस डिवाइस की कीमत, आयुष ने सात हजार में बनाए हैं...

2 min read
Google source verification
aayush sharma

इस छात्र ने किया है कमाल का अविष्कार, आप आवाज लगाएंगे और घर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होंगे ऑन-ऑफ

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के छात्र आयुष शर्मा ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जो सिर्फ आपके बोलने से घर के सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को चालू और बंद कर देगी। आयुष ने एक साल की मेहनत से एक स्मार्ट होम ऑटोमेशन बनाया है। इस डिवाइस से आप घर में बैठे-बैठे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अपनी आवाज से ऑन-ऑफ कर सकते हैं।

आयुष को इसे बनाने में सात हजार रुपये की लागत आई है। 16 साल के आयुष ने इस स्मार्ट होम ऑटोमेशन को वंडर नाम दिया है। क्योंकि यह आपकी आवाज से चलता है। होम ऑटोमेशन सिस्टम वंडर से आपको वॉयस कमांड के माध्यम से, ब्लूटूथ या वाइफाई के जरिए अपने कमरे के उपकरणों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: दसवीं में 3rd के बाद 12वीं में हुए फेल, दोस्तों ने हौसला बढ़ाया और बन गए IPS, '12th Fail'बुक में मिलेगी इनकी कहानी

स्विच पैनल बदलने की जरूरत नहीं
इसकी खासियत यह है कि यह सस्ता है। घर के रूम वाइरिंग्स और स्विच पैनल को भी बदलने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह किसी भी स्विचों में फिट हो जाता है और बेहतर रिस्पांस करता है। अब आयुष इसे कंपनी के जरिए लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

इसे भी पढ़ें: 'गृह मंत्रीजी, IPS की पत्नी को लेकर जाता हूं बाजार , उन्हें सैल्यूट मारता हूं और इससे तंग आकर मैंने नौकरी छोड़ दी'

कई कमरों में लगा सकते हैं
इस डिवाइस को आप अपने घर के कई कमरों में स्थापित कर सकते हैं। फिर उन्हें एक ही सिस्टम से जोड़ सकते हैं। ये सिस्टम अपना निजी नेटवर्क विकसित करता है। ताकि आप उन सभी को एक बार में और बहुत आसान तरीके से नियंत्रित कर सकें।

प्लास्टिक से बनाई बॉडी
इस डिवाइस की बॉडी उन्होंने प्लास्टिक से बनाई है। मार्केट से लाकर अंदर चिप लगाई गई है। फिर सर्किट बनाकर प्रोग्रामिंग की है। इसके बाद डिजाइन तैयार किया है। इससे पहले भी आयुष ने कई डिवाइस बनाए थे। जैसे ब्लूटूथ से चलने वाली कार, कॉफी रोबोट और सोलर चार्जर आदि। बारहवीं क्लास के छात्र आयुष पीसीएम की स्टडी कर रहे हैं। वे भविष्य में खुद की कंपनी खोलना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: इस IPS ने दूसरी बार ठुकराया बिग बॉस का ऑफर, फिटनेस के आगे बॉलीवुड स्टार्स भी हैं 'फेल'

2-3 लाख होती है कीमत
आयुष ने कहा कि एक सामान्य होम ऑटोमेशन की लागत लगभग दो से तीन लाख रुपये तक होती है। इसलिए मैंने इसे खुद तैयार करने का फैसला किया है। एक साल पहले एक सस्ता बेसिक होम ऑटोमेशन सिस्टम बनाया। फिर थोड़ा और क्रिएटिविटी कर नया डिवाइस तैयार किया। जिसे हम अपने वॉयस कमांड के माध्यम रोशनी और अन्य उपकरणों को नियंत्रित कर सकते हैं।