17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाश्ता करते ही बिगड़ी 15 बच्चों की तबियत, किसी को लगी लू तो किसी को हुई घबराहट

नवोदय विद्यालय के कुछ बच्चों की तबियत नाश्ते करने के तुरंत बाद बिगड़ गई, उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा है, बताया जा रहा है कि नाश्त गर्मी के कारण खराब हो गए था, जिसे खाते ही बच्चों को समस्या होने लगी.

2 min read
Google source verification
नाश्ता करते ही बिगड़ी 15 बच्चों की तबियत, किसी को लगी लू तो किसी को हुई घबराहट

नाश्ता करते ही बिगड़ी 15 बच्चों की तबियत, किसी को लगी लू तो किसी को हुई घबराहट

सतना. शहर में स्थित नवोदय विद्यालय के कुछ बच्चों की तबियत नाश्ते करने के तुरंत बाद बिगड़ गई, उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा है, बताया जा रहा है कि नाश्त गर्मी के कारण खराब हो गए था, जिसे खाते ही बच्चों को समस्या होने लगी, वहीं कुछ बच्चों को लू लगने की समस्या भी आई है।


जानकारी के अनुसार शहर के रहिकवारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार सुबह अचानक बच्चों की तबियत खराब हो गई, बच्चे घबराहट के साथ ही उल्टियां भी करते नजर आए, ऐसे में बच्चों को उपचार दिलाने के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया जा रहा है। ताकि बच्चों का स्वास्थ ठीक हो जाए।


सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह का नाश्ता करने के बाद ही बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ गई, बताया जा रहा है कि गर्मी का मौसम होने के कारण नाश्ता खराब होने से बच्चों का स्वास्थ बिगड़ा है, वहीं विद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि करीब २ बच्चों को लू लग गई है, इस कारण उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

नहर में डूबने से 4 बालिकाओं की मौत

खंडवा. ऋतंभरा दीदी के आश्रम में रहने वाले चार बालिकाओं की मौत नहर में डूबने से हो गई है, ये बालिकाएं कक्षा पांचवीं में पढ़ती थी, बताया जा रहा है कि पैर फिसलने के कारण नहर में डूबने से बालिकाओं की मौत हुई है, जिनके शव निकाले गए हैं। इन्हें पीएम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 60-70 रुपए में कुरियर से भोपाल-इंदौर पहुंच जाती है शराब और ब्राउन शुगर

जानकारी के अनुसार औंकरेश्वर रोड स्थित कोठी गांव में नहर में नहाने गई 4 बच्चियां डूब गई। करीब 2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गोताखारों को उनके मृत शरीर हाथ लगे। घटना बुधवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है। चारों बच्चियां कक्षा 5वीं की स्टूडेंट थी। बच्चियां ऋतुम्भरा दीदी के आश्रम में निवास करती है। वे बुधवार सुबह नहर में नहाने गई तो डूब गई। पैर फिसलने से हादसा होना बताया जा रहा है। थाना मांधाता पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए ओंकारेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।