6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगरियाछापर में शिफ्ट होंगी 170 आरा मशीनें, इसके बाद मेट्रो की राह होगी आसान

1950 के पहले से बसा है टिंबर बाजार, अब आ गया है भीड़-भाड़ में, बाजार के नीचे अंडर ग्राउंड जाएगी मेट्रो

2 min read
Google source verification
अगरियाछापर में शिफ्ट होंगी 170 आरा मशीनें, इसके बाद मेट्रो की राह होगी आसान

अगरियाछापर में शिफ्ट होंगी 170 आरा मशीनें, इसके बाद मेट्रो की राह होगी आसान

भोपाल. एम्स से सुभाष नगर तक 6.22 किमी मेट्रो के रूट पर काम चल रहा है। एम्स से लेकर डीआरएम ऑफिस और इधर सुभाष नगर से गणेश मंदिर तक काम तेजी से चल रहा है। सुभाष नगर से आगे मेट्रो के जंक्शन पुल बोगदा और उसके आगे तक रूट क्लीयर करने 170 आरा मशीनों को अब अगरिया छापर में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने 49 हेक्टेयर और 16 हेक्टेयर के दो रकबों में 65 हेक्टेयर जमीन जिला उद्योग केंद्र को आवंटित कर दी है। यहीं पर फर्नीचर उद्योग भी आएगा। भारत टॉकीज तक अधिकारियों ने अलॉयमेंट सर्वे फरवरी में ही कर लिया, लेकिन शिफ्टिंग को लेकर जो अड़चनें हैं वो कम नहीं हो रही थीं। इसके बाद प्रशासन ने ये कदम उठाया है। चांदपुर में दो केस कोर्ट में हैं और कुछ अतिक्रमण हो गया है। इस कारण ये स्थान बदला है।

कारोबारियों ने बताया कि ये बाजार 1950 से भी पहले का है, पिछले दस वर्षों से इसे यहां से मशीनों को शिफ्ट करने के प्रयास हो रहे हैं। सात साल पहले जमीन चांदपुर में तय की गई। व्यापारी प्लॉट आवंटन के रुपए तक जमा कर चुके हैं। इसके बाद भी कोई पहल नहीं हो रही। दरअसल बोगदापुल से लेकर भारत टाकीज तक आरा मशीनें लगी हैं। यहां बोगदा पुल जंक्शन से ही मेट्रो का रूट अंडर ग्राउंड हो जाएगा। इस एरिया में बरखेड़ी, क्रॉसिंग, भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा (रेलवे स्टेशन), नादरा से आगे सिंधी कॉलोनी तक मेट्रो का रूट अंडर ग्राउंड है। इस कारण यहां ज्यादा जगह भी खाली करानी होगी। इसके आगे फिर से मेट्रो पिलर पर आएगी।

शाही औकाफ की जमीन पर मेट्रो का रूट

मेट्रो की मशीनें उतारने के लिए यहां कम से कम 40 मीटर से ज्यादा जगह की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में बोगदा पुल के आगे से काफी बड़ा हिस्सा लिया जाएगा। अंडर ग्राउंड स्टेशन बनाने के लिए भी अधिक जगह की जरूरत होती है। इस क्षेत्र में काफी जमीन शाही औकाफ से भी ली जाएंगी।

चार स्टेशनों के लिए जमीनों का अधिग्रहण

सुभाष नगर से आगे मेट्रो के काम को और गति देने के लिए शहर सर्किल में दो और गोविंदपुरा एसडीएम सर्किल में आ रहे दो मेट्रो स्टेशनों के लिए जमीनों का अधिग्रहण होना है। इसके लिए भी मेट्रो कॉर्पोरेशन के अधिकारी कलेक्टर के यहां फाइल प्रस्तुत कर चुके हैं। जल्द ही ये चार स्थान भी मेट्रो स्टेशन के लिए दिए जाएंगे।

अगरिया छापर में करीब 65 हेक्टेयर जमीन दो भागों में दी जा रही है। यहां पर आरा मशीनें और फर्नीचर उद्योग को लाया जाएगा। इससे मेट्रो के सुभाष नगर से आगे के रूट में तेजी आएगी। चार स्टेशनों के लिए भी जमीन दी जाएगी।

- अविनाश लवानिया, कलेक्टर