
17 नवंबर को छुट्टी घोषित, जारी हुआ आदेश
मध्य प्रदेश होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां मुख्य निर्वाचन आयोग की ओर से एक चरण के मतदान को लेकर 17 नवंबर की तारीख घोषित कर दी है तो वहीं चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तैयारियां पूरी करने का कार्य भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश शासन ने मतदान के दिन यानी 17 नवंबर को प्रदेशभर में छुट्टी की भी घोषणा कर दी है।
इस संबंध में मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से प्रदेश के सभी संबंधित विभागों को आदेश जारी कर दिया है। इसी के साथ जारी आदेश में विभाग की ओर से भी प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई है।
विभाग ने जारी किया छुट्टी का आदेश
आपको बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से जारी चुनाव संबंधी आदेश के अनुसार, मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। इसके नतीजे 3 दिसंबर 2023 को आने हैं। चुनाव आयोग ने भी प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है।
Published on:
26 Oct 2023 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
