8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो राज्यों को बड़ी सौगात, सीधा जोड़ेगी 2727 करोड़ की नई रेल परियोजना, 182 किमी में बिछेगा ट्रेक

Ujjain Jhalawar Rail Project दो राज्यों को सीधा जोड़ेगा 2727 करोड़ का 182 किमी लंबा नया ट्रेक

less than 1 minute read
Google source verification
182 km long new track worth 2727 crores will connect two states directly

182 km long new track worth 2727 crores will connect two states directly

रेलवे ने दो राज्योें को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर ली है। एमपी और राजस्थान के लिए रेलवे ने नई परियोजना पर कवायद शुरु कर दी है। इस परियोजना के अंतर्गत एमपी के उज्जैन को राजस्थान के झालावाड़ से सीधा जोड़ा जाएगा।
इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अभी उज्जैन और झालवाड़ के बीच सीधा ट्रेक नहीं है। इसके लिए यात्रियों को राजस्थान के रामगज मंडी स्टेशन उतरना पड़ता है। नई योजना से यह दिक्कत खत्म हो जाएगी।

उज्जैन झालावाड़ रेल परियोजना के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंजूरी दी थी। फरवरी में विस्तृत कार्य योजना बनाने के लिए 4 करोड़ 75 लाख रुपए भी स्वीकृत किए। इसके बाद रेलवे ने 2727 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है जिसके अंतर्गत 182 किमी में ट्रेक बिछाया जाएगा।

पश्चिम मध्य रेलवे के प्रस्ताव के अंतर्गत परियोजना में कुल 181.80 किमी लंबा ट्रेक बनाया जाएगा। इस रेल लाइन पर 45 ब्रिज भी बनेंगे। नए रेलवे ट्रेक पर 37 कर्व होंगे। उज्जैन से उज्जैनिया, ढाबलाखुर्द, आगर तक रेल लाइन बिछेगी। जबकि आगर से सुसनेर, सोयतकलां, रायपुर होते ही झालावाड़ तक रेल लाइन होगी।

उज्जैन झालावाड़ परियोजना के अंतर्गत दो वैकल्पिक प्रस्ताव भी तैयार किए गए हैं। 2836 करोड़ रुपए के एक प्रस्ताव में 189 किमी लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। 2697 करोड़ रुपए की एक अन्य योजना में 178 किमी लंबी रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव है।

तीनों प्रस्तावों को रेल मंत्रालय को भेजा जा रहा है। मंत्रालय के मानकों पर जो योजना खरी उतरेगी, उसपर ही काम शुरु किया जाएगा।