30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली बिल में 2.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 64 से 69 रुपए किया फिक्स चार्ज, जानिये नया टैरिफ

मध्यप्रदेश में बिजली बिल उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने जा रहा है, क्योंकि बिजली नियायम आयोग ने बिजली बिल में प्रति यूनिट के मान से दाम बढ़ा दिए हैं.

2 min read
Google source verification
बिजली बिल में 2.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 64 से 69 रुपए किया फिक्स चार्ज, जानिये नया टैरिफ

बिजली बिल में 2.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 64 से 69 रुपए किया फिक्स चार्ज, जानिये नया टैरिफ

भोपाल. मध्यप्रदेश में बिजली बिल उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने जा रहा है, क्योंकि बिजली नियायम आयोग ने बिजली बिल में प्रति यूनिट के मान से दाम बढ़ा दिए हैं, जिसका सीधा असर बिजली बिल पर पड़ेगा, अब उपभोक्तओं को पहले से अधिक बिजली बिल चुकाना पड़ेगा, क्योंकि फिक्स चार्ज में भी कंपनी ने बढ़ोतरी कर दी है।

2.64 प्रतिशत बढ़ा बिजली बिल
जानकारी के अनुसार बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल झटका लगा है। मप्र बिजली नियामक आयोग ने 2.64 प्रतिशत प्रति यूनिट बिल बढ़ा दिया है, जिसे लागू भी कर दिया है। यूनिट बढऩे से और गर्मी में एसी, कूलर और पंखे चलने से उपभोक्ताओं को बिजली का बिल ज्यादा देना पड़ेगा।

8 से 12 पैसे महंगी होगी बिजली
बिजली कपंनी डीजीएम पूनम तुमराम ने बताया कि बिजली की दरों में 2.64 फीसदी प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। नए टैरिफ लागू कर दिए गए है। नई दरों के अनुसार बिजली प्रति यूनिट 8 से लेकर 12 पैसे तक महंगी हो जाएगी। फिक्स चार्ज भी 5 से 12 रुपए तक बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें : 1.5 घंटे चला हवा आंधी का तांड़व, रिमझिम बारिश से छाई ठंडक, बिजली गिरने से एक की मौत, एक गंभीर घायल

अब इतना आएगा बिल
50 यूनिट तक खपत के मौजूदा दाम 4.13 रुपए है, नए दाम 4.21 रुपए होंगे। फिक्स चार्ज 64 से 69 रुपए प्रति कनेक्शन किया। 51 से 150 यूनिट खपत के 5.05 से बढ़कर 05.17 रुपए किए हैं। फिक्स चार्ज 109 से बढ़ाकर 121 रुपए किया है। 150 से 300 यूनिट की खपत की मौजूदा दर 06.45 रुपए है। नई दरें 06.55 रुपए हैं। फिक्स चार्ज 24 से बढ़कर 26 रुपए हुआ। बिजली की बढ़ी दरों से इटारसी बिजली संभाग के शहर और ग्रामीण मिलाकर लगभग 65-70 हजार उपभोक्ता प्रभावित होंगे। वही कंपनी को इन उपभोक्ताओं से प्रति माह 4 से 5 करोड़ की आय होती है।