
भोपाल. मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर और भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। हर आते दूसरे दिन कहीं न कहीं रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी भोपाल का है जहां सीबीआई (CBI) ने दो बड़े अफसरों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। दोनों अधिकारी फरियादी को डरा धमकार उससे 40 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे।
रंगेहाथों पकड़ाए रिश्वतखोर
भोपाल में रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए FCI (फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के एक अफसर व एक कर्मचारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। दोनों के नाम अभिषेक पारे तकनीकी सहायक (ग्रेड-I) और तकनीकी सहायक गौरीशंकर मीणा (ग्रेड-III) हैं जिन्होंने एक फरियादी से गोदाम में FCI का माल लंबे समय तक रखने के नाम पर 40 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी।
शनि मंदिर के पास सीबीआई का एक्शन
FCI अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगे जाने के बाद फरियादी ने सीबीआई भोपाल से मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद सीबीआई ने शिकायत की जांच की और सही पाए जाने पर 40 हजार रुपए रिश्वत लेकर फरियादी को रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी के पास भेजा और जैसे ही रिश्वत के पैसे रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी ने लिए तो उन्हें रंगेहाथों धरदबोचा।
पहले भी पकड़ा चुके हैं FCI के रिश्तखोर अधिकारी
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के किसी अधिकारी या कर्मचारी को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पहले हुई कार्रवाई की खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...क्लर्क के घर मिले 2 करोड़ 66 लाख कैश, मंगवानी पड़ी नोट गिनने की मशीन
देखें वीडियो- कलेक्टर का एंग्री अवतार, गुंडे को जमकर हड़काया
Published on:
26 Apr 2023 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
