28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोन रिकॉर्डिंग पर लगा बांध में नहाने लगे 4 दोस्त, 2 की डूबने से दर्दनाक मौत

Kolar dam- एमपी की राजधानी भोपाल में चार दोस्त नहाने के लिए कोलार डैम पहुंचे। पिकनिक मनाने आए इन छात्रों में से एक ने अपना फोन रिकॉर्डिंग पर लगाया और बांध में उतर गए।

less than 1 minute read
Google source verification
2 friends drowned while bathing in Kolar dam due to phone recording

2 friends drowned while bathing in Kolar dam due to phone recording

Kolar dam- एमपी की राजधानी भोपाल में चार दोस्त नहाने के लिए कोलार डैम पहुंचे। पिकनिक मनाने आए इन छात्रों में से एक ने अपना फोन रिकॉर्डिंग पर लगाया और बांध में उतर गए। इनमें से 2 की डूबने से मौत हो गई। रविवार यानि 13 जुलाई को यह दुखद घटना हुई जिसमें प्रिंस राजपूत और उज्ज्वल त्रिपाठी पानी में डूब गए। हादसे के करीब 18 घंटे के बाद दोनों के शव मिल सके। दोनों युवक बाहर के हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

राजधानी के बिलकिसगंज थाने के प्रभारी संदीप मीणा ने बताया कि मृतक युवक प्रिंस बिहार का रहने वाला था जबकि था जबकि उज्ज्वल छतरपुर का निवासी था। ये दोनों अलग-अलग कॉलेजों से बी फार्मा कर रहे थे। भोपाल में प्रिंस एमपी नगर में रह रहा था और उज्ज्वल अशोका गार्डन में। दोनों अपने अन्य दोस्तों के साथ कोलार बांध गए थे जहां हादसा हो गया।

मस्ती करते दोस्तों ने चौथे को भी हाथ पकड़कर नदी में उतारा

बताया जा रहा है कि पहले तीन दोस्त नदी में उतरे और एक दोस्त बाहर खड़ा रहा। पानी में मस्ती करते दोस्तों ने चौथे को भी हाथ पकड़कर नदी में उतारा। तभी तीनों डूबने लगे। इनमें से एक तो बाहर आ गया लेकिन प्रिंस और उज्ज्वल डूब गए। बाहर आकर दो दोस्तों ने चिल्लाकर मदद मांगी पर आसपास के लोगों बताया कि उन्हें तैरना नहीं आता।

सूचना के पुलिस ने रेस्क्यू कर युवकों की तलाश की। सोमवार को दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया तब जाकर सुबह 11 बजे दोनों युवकों के शव मिले।