28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश भेजा गया 200 ट्रक भरकर ‘प्याज’ और ‘लहसुन’ ! ये है कारण

सालाना 10 फीसदी की दर से ग्रोथ कर रहा है बिजनेस...

less than 1 minute read
Google source verification
capture_2.png

'onion' and 'garlic'

भोपाल। राजधानी भोपाल अनाज, फल-सब्जियों और मसालों का हब बनता जा रहा है। इसका बिजनेस सालाना 10 फीसदी की दर से ग्रोथ कर रहा है। इससे शहर के करीब 10,000 लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार मिला है। करीब 2000 करोड़ का अनाज, फल-सब्जी और मसालों का व्यवसाय अकेले भोपाल मंडी से होता है। चालू सीजन में 200 ट्रक प्याज एवं लहसुन भोपाल मंडी से बांग्लादेश भेजे गए हैं।

दो बड़ी मंडियां

भोपाल में पं. लक्ष्मीनारायण कृषि उपज मंडी और बैरसिया कृषि उपज दो बड़ी मंडियां हैं। बैरसिया में नजीराबाद, रुनहा एवं गुनगा की मंडियां आती हैं। जबकि भैंसाखेड़ी में एक उपमंडी है। जहां 500 के करीब वाहनों का रोजाना आना-जाना होता है। यहां से विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों में भी अनाज और प्याज आदि भेजते हैं। अब तो यहां अनाज की ग्रेडिंग, सफाई मशीनें भी लग गई हैं।

दक्षिण के राज्यों से आते हैं मसाले

भोपाल मंडी में विदिशा,रायसेन, सीहोर, राजगढ़ जिलों के अलावा आसपास के जिलों की कृषि उपज के अलावा दक्षिण भारत के राज्यों से मसाले बिकने आते हैं। आरएस बघेल, मंडी सचिव,भोपाल मंडी का कहना है कि मंडी में अनाज सहित फल-सब्जी और मसालों के व्यवसाय से हजारों लोगों को रोजगार मिला है। मंडी से देश के अलावा विदेशों में भी माल भेजा जाता है।