
काम की खबर: आपकी जेब में रखा 2000 रुपये का नोट असली है या नकली? इस तरह पहचानें
भोपाल/ देश की नकली करंसी को नष्ट करने के लिये केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी को एक बेहतर कदम माना गया था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों से वित्तीय वर्ष 2020-21 में 5.45 करोड़ रुपये से अधिक नकली नोट पकड़े जा चुके हैं। यानी साफ है कि, सरकारी दावों के बावजूद नकली नोट एक बार फिर बाजार में आ रहे हैं।
एक साल में पकड़े गए 2 हजार के 8798 नकली नोट
रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 5.45 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली नोट पकड़े गए हैं। इनमें 2 हजार रुपये के 8798 नकली नोट (इनका मूल्य- 17596000 रुपये था) पकड़े। नकली नोट जांचने की आपको कई तरकीबें पता होंगी, फिर भी रुपये से संबंधित कई सारी बाते ऐसी हैं जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे। इसलिए हम आपको 2 हजार के नोट के बारे में बताते हैं, जिसकी मदद से आप जान सकेंगे कि, आपको मिलने वाला नोट असली है या नकली।
ऐसे करें असली और नकली नोट की पहचान
-नोट के पिछले हिस्से में उसका प्रिंटिंग ईयर लिखा होता है।
दृष्टिबाधित ऐसे पहचानें
खास बात ये है कि, जिन लोगों को दिखाई नहीं देता वो भी अपने स्तर पर असली और नकली नोट की पहचान कर सकते हैं। आइये जानते हैं, दृष्टिबाधित लोग कैसे कर सकते हैं पहचान।
-इसके अलावा नोट पर अशोक स्तंभ की आकृति भी उभरी रहती है।
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब - जानें इस वीडियो में
Published on:
26 Jun 2021 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
