22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : अब 21 साल के युवा भी बन सकेंगे नगर पालिका और परिषद अध्यक्ष, राज्यपाल से मंजूरी मिली

मध्य प्रदेश में नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष की आयु सीमा घटाने के अध्यादेश को अब राज्यपाल से मंजूरी मिल गई है।

2 min read
Google source verification
News

बड़ी खबर : अब 21 साल के युवा भी बन सकेंगे नगर पालिका और परिषद अध्यक्ष, राज्यपाल से मंजूरी मिली

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए नियम से फंसे पेंच के बाद नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष की आयु सीमा घटाने के अध्यादेश को अब राज्यपाल से मंजूरी मिल गई है। निकाय चुनाव में आयु सीमा 25 साल से घटाकर 21 साल करने वाले संशोधित अध्यादेश को पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजा गया था। यहां से इस संशोधित अध्यादेश को राजभवन भेजा गया, जहां से इसे राज्यपाल की भी मंजूरी मिल गई है। मंजूरी मिलने के अब 21 साल के युवा भी अध्यक्ष बन सकेंगे।

मंजूरी मिलने के बाद जब से नियम लागू होगा, तभी से पार्षद और नगर पालिका, नगर परिषद अध्यक्ष पद की पात्रता उम्र एक समान हो जाएगी। फिलहाल, अध्यक्ष बनने के लिए पात्रता उम्र कम से कम 25 वर्ष है। जबकि पार्षद पद की उम्मीदवारी करने की उम्र 21 साल है। ऐसे में पैंच ये फंस गया था कि, 21 साल में कोई शख्स पार्षद तो बन जाएगा, पर अध्यक्ष नहीं बन सकता। अध्यादेश को मंजूरी मिलने के बाद अब 21 वर्ष के युवा भी स्थानीय निकायों में अध्यक्ष बन पाएंगे। इसके लिए सरकार मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 में संशोधन करने के बाद दोनों पदों को एक समान करने वाले नियम को पारित करेगी।

यह भी पढ़ें- अचानक लाइट जाने पर बंद हुए स्ट्रांग रूम में लगे CCTV कैमरे, कांग्रेस में हड़कंप, लगाए मतों से छेड़छाड़ के आरोप


सीएम के अनुमोदन से राज्यपाल के भेजा गया था अध्यादेश

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुमोदन से राज्यपाल को अध्यादेश भेजा गया था। नगरीय विकास और आवास विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित करने के लिए फाइल को विधि और विधायी विभाग को भेजा गया। विभागीय मंत्री ने अध्यादेश तैयार किया था। अध्यादेश में निकायों की सीमा परिवर्तन को दो महीने पहले तककिया जा सकेग। पहले इसकी अवधि छह महीने थी।

यहां मतदाताओं को रिझाने के लिए बांटी जा रही साड़ियां, देखें वीडियो