
elevated corridor
हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा की मांग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अफसरों को इसे लेकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वे बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले और शहर विकास को लेकर चर्चा की। कोलार की बढ़ती आबादी और सिक्स लेन के विकास के बाद यहां पर तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं, आबादी भी बढ़ रही है। आने वाले समय में कोलार एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र हो जाएगा। ऐसे में ट्रैफिक को रफ्तार देने एलीवेटिड कॉरीडोर की महती जरूरत है। इसके बनने से चूनाभट्टी के पॉश इलाके के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
सिक्स लेन में 3.5 मीटर का मीडियन छोड़ा गया
कोलार से चूनाभट्टी- लिंक रोड-वल्लभ भवन-जहांगीराबाद से भोपाल स्टेशन को जोडऩे वाला यह एलिवेटेड तीन हजार करोड़ की लागत से बनने वाले पश्चिमी रिंग रोड से भी जुड़ेगा। विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कोलार सिक्स लेन के बीच 3.5 मीटर का मीडियन इसी लिये छोड़ा गया था जिससे भविष्य में यहां ऐलिवेटेड का निर्माण किया जा सके। इस मीडियन में ही एलिवटेड के पीयर्स का निर्माण आसानी से किया जा सकेगा।
अयोध्या बायपास एलीवेटेड कॉरिडोर, गांधी नगर मेन रोड आठ लेन की मांग
शर्मा ने यहां अयोध्या बायपास को एलिवेटेड के माध्यम से वाया जम्बूरी मैदान-अवधपुरी-कटारा होते हुए भोपाल बायपास को जोड़े जाने व आशाराम चौराहे से एयरपोर्ट तक ऐलिवेटेड निर्माण करने की मांग की। उन्होंने गांधीनगर मुख्य मार्ग को कम से कम 8 लेन किए जाने की मांग भी की ताकि एयरपोर्ट का रास्ता आसान हो।
Published on:
15 Feb 2024 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
