27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घने कोहरे के आगोश में मध्यप्रदेश, 200 से 500 मीटर रही विजिबिलिटी, इंदौर में 22 फ्लाइट्स हुईं प्रभावित

indore airport fog देश का हृदय मध्यप्रदेश इन दिनों कोहरे के आगोश में है।

less than 1 minute read
Google source verification
indore airport fog

indore airport fog (patrika file photo)

देश का हृदय मध्यप्रदेश इन दिनों कोहरे के आगोश में है। कई जगहों पर तो सुबह से दोपहर तक घना कोहरा छाया रहता है। सोमवार को भी राज्यभर में कोहरा छाया। दक्षिणी जिले बालाघाट में सुबह 9 बजे तक भी कोहरा रहा। उत्तरी इलाके ग्वालियर-चंबल में भी घना कोहरा छाया रहा। पश्चिम में रतलाम में कोहरा छाया। मलाजखंड में विजिबिलिटी बेहद कम बनी रही। पूरे प्रदेश में 15 से ज्यादा जिलों में सुबह घना कोहरा रहा। इंदौर में कोहरे के कारण सोमवार को करीब दो दर्जन फ्लाइट्स प्रभावित हो गईं।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई और घना कोहरा छाया। सुबह करीब 10 बजे ही सूरज के दर्शन हो सके। भोपाल के साथ ही पश्चिमी इलाकों के इंदौर, उज्जैन और राजगढ़, गुना, शिवपुरी में भी कोहरा रहा। टीकमगढ़ जिले में भी सुबह घना कोहरा छाया।

यह भी पढ़ें: एमपी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का खास था गुंडई दिखानेवाला पार्षद, जल्द होगी एफआइआर

कोहरे के कारण प्रदेश के मलाजखंड में सोमवार सुबह विजिबिलिटी 200 से 500 मीटर तक ही रही। यहां कई घंटों तक घना कोहरा बना रहा। ग्वालियर, नर्मदापुरम, खजुराहो, नौगांव, रायसेन, रतलाम, सतना और उमरिया में भी विजिबिलिटी कम रही। इन शहरों में विजिबिलिटी 500 से 1 हजार मीटर दर्ज की गई।

22 फ्लाइट्स लेट
कोहरे के कारण सोमवार को इंदौर में सबसे ज्यादा दिक्कत देखी गई। घने कोहरा के कारण हवाई यातायात खासा प्रभावित हुई। कोहरे की वजह से इंदौर उड़ान भरने और यहां आने वाली 22 फ्लाइट प्रभावित हुई। इंदौर आने वाली 9 फ्लाइट्स निर्धारित समय से लेट आई जबकि यहां से उड़नेवाली एक दर्जन से ज्यादा फ्लाइट्स भी 3 घंटे तक लेट हो गईं।