
Passenger train cancelled
भोपाल. देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते अब ट्रेन रद्द होना शुरु हो गई हैं। मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल ने कोरोना काल में कई यात्री ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्या का हवाला देकर एक मई से निरस्त कर दिया हैं। जिन्होंने टिकट करा लिया था, उनको रिफंड की तैयारी शुरू कर दी गई है। रेलवे के इस आदेश से रतलाम मंडल में 26 यात्री ट्रेनों पर असर हुआ है।
Must see: कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे
एक माह तक बंद
वही दूसरी ओर छिंदवाड़ा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने क्षेत्र के अंतर्गत आठ मेमू एवं पैसेंजर ट्रेनों को 1 से 31 मई तक बंद करने का निर्णय लेते हुए शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया। शनिवार से 31 मई तक इतवारी से छिंदवाड़ा एवं छिंदवाड़ा से इतवारी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन नहीं होगा।
इन ट्रेन को भी किया निरस्त...
- मन्दसौर कोटा व कोटा मन्दसौर ट्रेन।
- मुम्बई दिल्ली व दिल्ली मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस।
- मुम्बई अमृतसर व अमृतसर मुम्बई क्लोन ट्रेन।
- इंदौर मुम्बई व मुम्बई इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस।
- मुम्बई जयपुर व जयपुर मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस।
- महू रतलाम और रतलाम-महू डेमू ट्रेन।
- रतलाम भीलवाड़ा व भीलवाड़ा रतलाम डेमू ट्रेन।
- दिल्ली सराय रोहिल्ला इंदौर व इंदौर दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन।
- इंदौर बीकानेर व बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस।
- इंदौर गांधीनगर व गांधीनगर एक्सप्रेस।
- इंदौर उदयपुर व उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस।
- इंदौर मुम्बई सेंट्रल और मुम्बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस।
अगले महीने से नहीं चलेंगी जनशताब्दी
जबलपुरमें कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कहर के बीच पश्चिम मध्य रेल ने 10 ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। रेलवे के अनुसार जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी, जबलपुर-इटारसी-नागपुर, जबलपुर-गोंदिया-चांदाफोर्ट सहित 10 ट्रेनें अगले महीने से नहीं चलेगी। सभी ट्रेन अगले आदेश तक अस्थायी रूप से अभी बंदकिया गया है।
बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी बढऩे के बाद कई ट्रेनों की आरक्षित टिकट यात्री रद्द करा रहे हैं। कई टे्रनों में यात्रियों की संख्या कम हो गई है। इसके साथ ही रेलवे का रनिंग स्टाफ ड्यूटी करते हुए लगातार कोरोना की जकड़ में आ रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे के तीन रेल मंडल में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड को मिलाकर लगभग पांच सौ कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
Published on:
01 May 2021 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
