20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में मीटर रीडिंग में लापरवाही पर 3 बर्खास्त, 51 को मिली ये सख्त सजा

कर्मचारियों पर कार्रवाई  

2 min read
Google source verification
light_meter.png

कर्मचारियों पर कार्रवाई

भोपाल. मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने की शिकायतों पर अब सख्त हो गई है. बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं के मीटर की फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने और गलत मीटर रीडिंग लेने पर मीटर वाचकों पर सख्त कार्रवाई किये जाने के निर्देश जारी किये हैं। मीटर रीडिंग में लापरवाही पर कई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है जबकि कुछ अन्य लोगों का वेतन काटा गया है. करीब 100 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं.

मीटर रीडिंग में लापरवाही पर बिजली कंपनी ने सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से 03 मीटर वाचकों को ड्यूटी से पृथक कर दिया.इसके साथ ही 51 मीटर वाचकों का वेतन काट दिया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इसी प्रकार की शिकायतों पर 94 मीटर वाचकों को चेतावनी जारी की गई है। इन कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते चेता दिया गया है. कंपनी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत संचारण संधारण वृत्त दतिया हरदा ग्वालियर नर्मदापुरम रायसेन में फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किये गये।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस संबंध में निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के परिसर पर एक्युरेसी यानि शुद्धता के साथ मीटर वाचन होना चाहिए. मीटर रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को विद्युत देयक दिए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मीटर वाचकों के कार्य पर निष्ठा एप के द्वारा निगरानी रखी जाए. जो मीटर वाचक कर्तव्य पालन में लापरवाही बरत रहे हैं उन्हें सेवा से पृथक किया जाए। कंपनी का कहना है कि फोटो मीटर रीडिंग ऑडिट पोर्टल की समीक्षा के उपरांत कार्रवाई की जा रही है. मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर नियमानुसार वेतन काटने एवं 50 प्रतिशत से अधिक गलत रीडिंग करने वाले मीटर रीडर की सेवाएं समाप्त की जा रही है।